img-fluid

KKK 12: बिग बॉस 15 का ये कंटेस्टेंट बनेगा रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा, इस अभिनेत्री के नाम पर भी लगी मुहर

May 05, 2022


मुंबई। टेलीविजन के मशहूर एडवेंचर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। स्टंट-आधारित इस रियलिटी शो में मशहूर सेलिब्रिटीज एक-दूसरे के साथ प्रतियोगिता करते नजर आते हैं। शो के बीते सीजन को दर्शकों से मिले भरपूर प्यार के बाद अब मेकर्स जल्द ही इस शो का 12वां सीजन शुरू करने वाले हैं। ऐसे में अब फैंस इस सीजन शो का हिस्सा बनने वाले कलाकारों के नाम जानने को बेताब है।

इसी बीच अब इस शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में सामने आई जानकारी के मुताबिक खतरों के खिलाड़ी के 12वें में शामिल होने वाले दो और कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं। रोहित शेट्टी के इस गेम शो में बिग बॉस15 फेम राजीव अदातिया और एक्ट्रेस चेतना पांडे बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे। चेतना पांडे इससे पहले ऐस ऑफ स्पेस, एमटीवी फनाह और क्लास ऑफ 2020 जैसे शो में अभिनय कर चुकी हैं।

शो में अपनी एंट्री के बारे में बोलते हुए चेतना पांडे ने कहा, “मैं पहले भी रियलिटी शो का हिस्सा रही हूं, लेकिन खतरों के खिलाड़ी किसी भी अन्य शो के काफी अलग है। यह शो वास्तव में किसी के दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति का परीक्षण करता है। मैं इस शो के जरिए अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार और काफी उत्सुक हूं। वहीं, शो के बारे में बात करते हुए राजीव अदातिया ने कहा कि कलर्स चैनल के शो बिग बॉस 15 में बेहतरीन सफर के बाद अब मैं खतरों के खिलाड़ी की एक्शन से भरपूर यात्रा का हिस्सा बनने के लिए तैयार हूं। ”


रोहित शेट्टी जल्द ही खतरों के खिलाड़ी 12 की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका में शुरू करेंगे। खबरों के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी 12 के प्रतियोगी मई के आखिरी हफ्ते में शो के होस्ट रोहित शेट्टी के साथ दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होंगे। शो कथित तौर पर प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है। इस साल होने वाले शो के इस सीजन में टेलीविजन जगत के कई मशहूर कलाकार हिस्सा लेने वाले हैं। टीवी कलाकारों के साथ-साथ इस शो में बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट भी शो के स्टंट में हाथ आजमाते हुए दिखाई देंगे।

खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में राजीव अदातिया के साथ प्रतीक सहजपाल और निशांत भट्ट भी नजर आएंगे। इसके अलावा बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी स्टार एरिका फर्नांडीस, ये रिश्ता क्या कहलाता है की नायरा, शिवांगी जोशी, कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस सृति झा भी इस बार केकेके में नजर आएंगी। यह इस साल जून से टेलीविजन पर प्रसारित होने की उम्मीद है।

Share:

जोधपुर के बाद अब भीलवाड़ा में तनाव : भारी पुलिस बल तैनात

Thu May 5 , 2022
भीलवाड़ा । राजस्थान में जोधपुर (Jodhpur in Rajasthan) के बाद अब भीलवाड़ा (Bhilwara) में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। बताया जा रहा है कि रात एक समुदाय के दो युवकों पर हमला हो गया जिसके बाद उनकी बाइक में भी आग लगा दी गई देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुटने लगी और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved