• img-fluid

    चोरी में क्रिप्टो एक्सचेंजों की बाप निकली ये कंपनी, कुछ भी वसूल नहीं पाई सरकार

  • December 03, 2024

    नई दिल्ली: आम आदमी मेहनत करके कमाई करता है. सरकार उस कमाई पर टैक्स लगाकर देश के विकास के लिए धन जुटाती है. इसी तरह विभिन्न कंपनियों पर भी अलग-अलग टैक्स लगते हैं और उससे प्राप्त आय को भी सरकार विकास के लिए खर्च करती है. लेकिन, अगर बड़े-बड़े बिजनेस ही टैक्स चोरी करने लगें तो क्या होगा? हाल ही में सरकार ने क्रिप्टो एक्सचेंजों द्वारा 824.14 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का खुलासा किया है.

    लोकसभा में दी गई जानकारी के मुताबिक, क्रिप्टो एक्सचेंज जैसे बिनांस (Binance), वजीरएक्स (WazirX), कॉइन डीसीएक्स (CoinDCX), और कॉइन स्विच कुबेर (CoinSwitch Kuber) पर जीएसटी चोरी का आरोप लगा है. इन मामलों में कुल 824.14 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पाई गई है. हालांकि, सरकार अब तक केवल 122.29 करोड़ रुपये ही वसूल पाई है, जिसमें ब्याज और जुर्माना भी शामिल है. यह जानकारी वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को लिखित में दी.

    सबसे बड़ा दोषी बिनांस ग्रुप माना गया है, जिस पर अकेले 722.43 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी का आरोप है. अन्य कुछ एक्सचेंजों से तो सरकार ने रिकवरी भी कर ली है, मगर बिनांस से अभी तक कोई रिकवरी नहीं हो पाई है.


    • WazirX: इसने 40.51 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की, लेकिन सरकार ने ब्याज और जुर्माने सहित 49.18 करोड़ रुपये की वसूली की.
    • CoinDCX: इसके द्वारा 16.84 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी की गई, जबकि वसूली 20.86 करोड़ रुपये रही.
    • CoinSwitch Kuber: इस पर 14.13 करोड़ रुपये का बकाया था, लेकिन सरकार ने 19.38 करोड़ रुपये वसूल किए.

    क्रिप्टोकरेंसी से होने वाली आय पर भारत सरकार 30 फीसदी का फ्लैट टैक्स लगाती है. इसके अलावा, सालाना 50,000 रुपये से ज्यादा के लेन-देन पर 1 फीसदी टीडीएस भी लागू होता है. मौजूदा जीएसटी अधिनियम में क्रिप्टो या डिजिटल एसेट्स की स्पष्ट परिभाषा नहीं है. हालांकि, वित्त बजट में वर्चुअल डिजिटल एसेट्स (Virtual Digital Assets) को एक नया टर्म शामिल किया गया है.

    मार्च 2023 से, क्रिप्टो एसेट्स को प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (Prevention of Money Laundering Act – PMLA) के तहत लाया गया है. इसके चलते सभी क्रिप्टो एक्सचेंज और सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा तय मानकों का पालन करना जरूरी कर दिया गया है.

    Share:

    पहले बटन खोले और फिर... लोकसभा में एस जयंशकर ने बताया अडियल चीन से निपटने का प्‍लान

    Tue Dec 3 , 2024
    नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने मंगलवार को लोकसभा (Lok Sabha) में भारत-चीन (India-China) संबंधों (Relation) की ताजा स्थिति पर अहम अपडेट दिया. वो जैसे ही सदन में आए, सबसे पहले उन्‍होंने अपने कोर्ट के बटन लूज किए. इसके बाद उन्‍होंने बोलना शुरू किया. साल 2020 में भारत-चीन की सेनाओं के बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved