नई दिल्ली: Vodafone Idea (Vi) अपने दो प्लान्स के साथ यूजर्स को 75GB तक एक्स्ट्रा डेटा दे रहा है. ये ऑफर प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पर मिल रहा है. कंपनी ने यह ऑफर ज्यादा कंज्यूमर्स को अपनी ओर आकर्षित करने और मौजूदा कंज्यूमर्स को हायर प्राइस वाले प्लान्स की तरफ मोड़ने के लिए दिया है.
ब्रांड अपने हायर प्राइस वाले प्लान्स के साथ ज्यादा वैल्यू प्रोवाइड कर रहा है. वोडाफोन आइडिया के ये दोनों ही प्लान्स Vi Hero Unlimited बेनिफिट्स के साथ आते हैं. यानी कंपनी इन रिचार्ज प्लान्स के साथ पहले से ही अपना बेस्ट ऑफर दे रही थी. Vi Hero Unlimited बेनिफिट्स का मतलब है कि यूजर्स को कई ऑफर्स का एक बंडल मिलेगा.
इस बंडल में वीकेंड डेटा रोलओवर से लेकर बिंग ऑल नाइट जैसे फायदे मिलते हैं. अब आपको इन रिचार्ज प्लान्स के साथ एक्स्ट्रा डेटा बेनिफिट भी मिलेगा. इससे आपको ज्यादा वैल्यू मिलेगी. Vi के दोनों ही प्लान्स 1.5GB डेली डेटा के साथ आते हैं. आइए जानते हैं इन प्लान्स की कीमत और दूसरे बेनिफिट्स.
Vi रिचार्ज प्लान में क्या मिलेगा?
हम बात कर रहे हैं कि कंपनी के 1449 रुपये और 2889 रुपये के रिचार्ज प्लान की. इन प्लान्स के साथ पुराने बेनिफिट्स तो मिलेंगे ही. साथ ही कंज्यूमर्स को 75GB तक एक्स्ट्रा डेटा भी मिलेगा. सबसे पहले बात करते हैं Vodafone Idea के 1449 Prepaid Plan की. इस प्लान में कस्टमर्स को 180 दिनों की वैलिडिटी यानी 6 महीने की वैलिडिटी मिलेगी.
रिचार्ज के साथ आपको 1.5GB डेली डेटा, 100 SMS डेली और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इस रिचार्ज प्लान के साथ आपको Vi Hero Unlimited प्लान्स का बेनिफिट भी मिलेगा. फिलहाल कंपनी इस प्लान के साथ 50GB एडिशनल डेटा सीमित समय के लिए दे रही है.
Vodafone Idea Rs 2889 Prepaid Plan
इस प्लान में कंज्यूमर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 100 SMS डेली और 1.5GB डेली डेटा मिलेगा. यह प्लान 1449 रुपये वाले प्लान के बेनिफिट्स के साथ आता है. हालांकि, इसकी वैलिडिटी एक साल की है. यानी इसमें आपको 365 दिनों तक ये सभी सर्विसेस मिलेंगी. इस रिचार्ज के साथ यूजर्स को 75GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा. यह ऑफर सीमित समय के लिए ही है.
क्या है Vi Hero Unlimited ऑफर?
वोडाफोन आइडिया अपने कई प्लान्स के साथ कंज्यूमर्स को Vi Hero Unlimited ऑफर देता है. इस ऑफर में यूजर्स को कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स दिए जाते हैं. इसमें यूजर्स को वीकेंड डेटा रोलओवर, बिंग ऑल नाइट और डेटा डिलाइट ऑफर मिलता है.
वीकेंड डेटा रोलओवर ऑफर के साथ कंज्यूमर्स को सोमवार से शुक्रवार तक के बचे हुए डेटा को वीकेंड पर यूज करने का मौका मिलेगा. वहीं Binge All Night ऑफर की बात करें तो इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक मिलेगा.
इस दौरान इस्तेमाल किया गया है, यूजर्स के मेन बैलेंस से नहीं कटेगा. यानी यह डेटा फ्री मिल रहा है. इसके अलावा कस्टमर्स को डेटा डिलाइट ऑफर के तहत हर महीने 2GB एडिशनल डेटा मिलेगा. इसे आप इमरजेंसी डेटा भी समझ सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved