• img-fluid

    अपने कर्मचारियों को सोने के लिए पैसे देती है ये कंपनी, अच्छी नींद लेने पर मिलता है बोनस

  • May 23, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। क्या कोई कंपनी आपको सोने (Company pay to sleep) के लिए पैसे देगी? शायद आपने इस तरह के ताने सुने हों, लेकिन इस तरह का ऑफर कभी नहीं सुना होगा. एक ऐसी कंपनी है, जो अपने कर्मचारियों को सोने (Paying employees to sleep) के लिए पैसे दे रही है. फिटनेस ट्रैकर (Fitness tracker) की दुनिया में Whoop काफी ज्यादा पॉपुलर है. ये कंपनी कुछ दिनों पहले अपने हेल्थ ट्रैकिंग बैंड (Health tracking band) को लेकर चर्चा में थी।

    हाल में WHOOP के CEO Will Ahmed ने कुछ बातों को रिवील किया है. एक पब्लिकेशन को दिए इंटरव्यू में विल ने बताया है कि उनकी कंपनी ‘अनलॉक ह्यूमन परफॉर्मेंस’ के उद्देश्य पर काम कर रही है।


    साल 2012 में शुरू हुई है कंपनी
    साल 2021 में कंपनी ने 20 करोड़ डॉलर का फंड रेज किया था. कंपनी की शुरुआत साल 2012 में हुई थी और इसमें 500 कर्मचारी काम करते हैं. अहमद ने बताया कि हमारा मानना है कि इन-ऑफिस वर्क हमेशा बेहतर प्रोडक्टिविटी देता है. हमने देखा है कि किस तरह से लोगों का आपस में मिलना-जुलना एक पॉजिटिव माहौल तैयार करता है।

    इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी कर्मचारियों को सोने पर बोनस देती है. ये सुनकर शायद आपको हैरानी होगी कि Whoop जैसे स्टार्टअप कर्मचारियों को स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए उत्साहित कर रहे हैं. कंपनी अपने सभी कर्मचारियों को एक Whoop Band और मेंबरशिप फ्री देती है।

    सोने के लिए पैसे दे रही है कंपनी
    इसके साथ ही कंपनी एक एडिशनल बैंड भी ऑफर करती है, जो कर्मचारी अपने परिजनों या दोस्त को दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि कंपनी कर्मचारियों को हर महीने बोनस भी देती है. विल अहमद ने बताया कि एक कर्मचारी जिसकी एवरेज स्लीप परफॉर्मेंस 85 परसेंट या अधिक हो, उसे 100 डॉलर हर महीने अतिरिक्त दिए जाते हैं।

    इसके अलावा Whoop पिछले कुछ वक्त से AI पर विचार कर रहा है. पिछले साल कंपनी ने Whoop Coach को लॉन्च किया था, जो एक पर्सनलाइज्ड फिटनेस कोच है. इस AI टूल को कंपनी ने OpenAI के साथ मिलकर तैयार किया था. विल ने बताया कि उनकी टीम में हर किसी को अप्रूव्ड AI टूल इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

    Share:

    किर्गिस्‍तान में कितने पैसे में हो जाता है MBBS, क्‍या भारत से सस्‍ती है फीस?

    Thu May 23 , 2024
    किर्गिस्तान. मध्य एशियाई देश किर्गिस्तान (kyrgyzstan) में इस वक्त करीब 15000 भारतीय (indian) छात्र (Student) पढ़ाई कर रहे हैं. जिसमें से अधिकांश एमबीबीएस (mbbs) कर रहे हैं. किर्गिस्तान मेडिकल (Medical) की सस्ती अच्छी पढ़ाई के लिए मशहूर है. लेकिन यह देश पिछले कई दिन से भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और मिस्र जैसे देशों के छात्रों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved