img-fluid

डेनमार्क की लाइफ साइंस कंपनी को खरीदने जा रही Infosys, इतने करोड़ रूपये में डील फिक्‍स

July 15, 2022

नई दिल्‍ली। भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) विदेश खासकर यूरोप (Europe) में आक्रामक तरीके से कारोबार को बढ़ा रही है. इस सिलसिले में कंपनी एक नया डील करने जा रही है. इस डील में इंफोसिस डेनमार्क (Denmark) की लाइफ साइंस कंपनी BASE Life Science को खरीदने वाली है. इंफोसिस ने खुद इस डील की जानकारी बुधवार को शेयर बाजारों को दी.

875 करोड़ रुपये में होगी डील
इंफोसिस ने बताया कि यह डील करीब 110 मिलियन यूरो यानी 875 करोड़ रुपये में होने वाली है. इस डील से न सिर्फ यूरोप में इंफोसिस की स्थिति मजबूत होगी, बल्कि लाइफ साइंस डोमेन में उसका अनुभव भी बढ़ेगा. इंफोसिस के प्रेसिडेंट रवि कुमार एस (Infosys President Ravi Kumar S) ने इस डील के बारे में कहा, ‘यह डील लाइफ साइंस के क्षेत्र में इंफोसिस के एक्सपर्टाइज को मजबूत करेगी. इससे कंपनी को नॉर्डिक क्षेत्र समेत पूरे यूरोप में उपस्थिति का दायरा बढ़ाने और क्लाउड बेस्ड इंडस्ट्री सॉल्यूशंस के क्षेत्र में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की क्षमता का विस्तार करने में भी मदद मिलेगी. हम बेस लाइफ साइंस और उसकी लीडरशिप टीम का इंफोसिस परिवार में स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं.’



इंफोसिस को होंगे कई फायदे
इंफोसिस ने बताया कि यह डील फाइनेंशियल ईयर 2022-23 (FY23) की दूसरी तिमाही में पूरी हो सकती है. बेस का अधिग्रहण करने से इंफोसिस को कई फायदे होने वाले हैं. कंपनी ने कहा, ‘डेटा साइंस के स्पेशलिस्ट की टीम BASE को आधुनिक तकनीकी डेवलपमेंट और ट्रेंड के मामले में अग्रिम कतार में खड़ी करती है. डेटा और एआई पर बेस का काफी फोकस है. कंपनी के पास बिजनेस के लॉजिक और टेक्नोलॉजी की खाई को पाटने व उन्हें इंटीग्रेट करने की क्षमता है.’

इन देशों में है BASE का कारोबार
BASE Life Science अभी डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, इटली और स्पेन में उपस्थिति रखती है. कंपनी के साथ अभी करीब 200 इंडस्ट्री एक्सपर्ट जुड़े हुए हैं. इंफोसिस के साथ इस डील के बाद बेस लाइफ साइंस कंज्यूमर हेल्थ, एनिमल हेल्थ, मेडटेक और जीनॉमिक्स जैसे सेगमेंट में पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी. बेस लाइफ साइंस के सीईओ Martin Woergaard ने कहा, ‘इंफोसिस के उत्प्रेरक बनने से हम इंटरनेशनल लेवल पर अपना विस्तार तेज करने में सक्षम होंगे और अपने लोगों के लिए आगे बढ़ने का अवसर तैयार कर सकेंगे.’

Share:

इमली बाजार में आज एक दर्जन मकानों पर कार्रवाई की तैयारी

Fri Jul 15 , 2022
  सडक़ बना रहे हैं या संताप दे रहे हैं, बारिश में याद आए बाधक निर्माण कई हिस्से रहवसियों ने पहले ही हटा लिए, लेकिन कुछ हिस्से अब बीओ-बीआई को बाधक दिखे इंदौर। इमली बाजार में डेढ़ महीने से रहवासी अपने स्तर पर बाधक मकानों के हिस्से हटाने में जुटे थे। अधिकांश बाधाएं हटा ली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved