नई दिल्ली (New Delhi)। उद्योगपति रतन टाटा (Industrialist Ratan Tata) के जीवन में एक समय ऐसा भी आया जब वह अपनी एक ड्रीम कंपनी को बेचने वाले थे. लेकिन जब बात नहीं बनी, तो उन्होंने उस कंपनी में और निवेश किया और आज ये कंपनी टाटा ग्रुप के लिए किस्मत का दरवाजा खोल रही है. इस कंपनी ने शेयर बाजार में झंडे गाड़े और ये मार्केट की ‘बिग बुल’ बन गई.
Tata Safari and Tata Harrier scored the highest safety rating from Bharat New Car Assessment Programme, India’s own safety verification protocol, benchmarked to global standards. #ThisIsTata #TataMotors @TataMotors @TataMotors_Cars pic.twitter.com/y7Jka7x7AR
— Tata Group (@TataCompanies) February 1, 2024
जी हां, यहां बात हो रही है टाटा ग्रुप की कंपनी ‘टाटा मोटर्स’ (Tata Motors) की जिसके शेयर प्राइस ने आज मार्केट में सबसे ज्यादा बढ़त हासिल की. टाटा मोटर्स का शेयर 886.30 रुपए के भाव पर पहुंच गया, जो पिछले 52 हफ्तों का सबसे ऊंचा स्तर है. ये वही कंपनी है जब ‘टाटा इंडिका’ जैसी कार के बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर रतन टाटा इसे फोर्ड को बेचना चाहते थे. वहीं इस कंपनी ने जब ‘नैनो’ लॉन्च की तब भी उसे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
मारुति को भी पछाड़ बनी नंबर-1
शेयर मार्केट में तहलका मचाने के साथ ही टाटा मोटर्स ने देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को भी पीछे छोड़ दिया है. टाटा मोटर्स और टाटा मोटर्स डीवीआर का टोटल एमकैप 3.24 लाख करोड़ रुपए हो गया. जबकि मारुति सुजुकी इंडिया का एमकैप 3.15 लाख करोड़ रुपए ही है. हालांकि अकेले टाटा मोटर्स का एमकैप भी आज 2.94 लाख करोड़ रुपए रहा.
अगर टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर को देखें तो बीते 2 दिन में ये 9% चढ़ा है. कंपनी के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के परिणाम भी इसी हफ्ते आने हैं. इसके अलावा सरकार के इस बार बजट में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर कुछ बड़ी घोषणा करने की भी उम्मीद है. ऐसे में आने वाले दिनों में इसके शेयर प्राइस में और तेजी की उम्मीद जताई जा रही है, जो मार्केट में एक नया रिकॉर्ड बना सकती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved