• img-fluid

    ओला स्कूटर से कम कीमत पर इस कंपनी लॉन्च किए 2 नए स्कूटर, देखें डिटेल

  • August 02, 2022


    नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी जीटी फोर्स (GT Force) ने आज भारत में अपने नए टू-व्हीलर जीटी सोल को 49996 रुपए और जीटी वन को 59800 रुपए (एक्स शोरूम) की कीमत में लॉन्च कर दिया है।

    जीटी सोल को कम दूरी के ट्रैवल के लिहाज से बाजार में उतारा गया है। इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है। इसमें दो बैटरी ऑप्शन लीड 48वी 28एएच और लिथियम 48वी 24एएच दी गई है। इसकी लीड बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 50-60 किलोमीटर और इसकी लिथियम बैटरी फुल चार्ज पर 50-60 किलोमीटर की रेंज देती है।


    इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म, पार्किंग मोड, रिवर्स मोड और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए गए है। यह चार कलर ऑप्शन रेड, ब्लैक, व्हाइट और सिल्वर के साथ आता है। वहीं जीटी वन में लीड 48वी 24एएच और सिथियम 48वी 28एएच बैटरी दी गई है। लीड बैटरी के साथ यह फुल चार्ज करने पर 50-60 किलोमीटर की रेंज और लिथियम बैटरी के साथ यह 60-65 किलोमीटर की रेंज देते है।

    इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म, पार्किंग मोड, रिवर्स मोड, मोबाइल चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए है। कंपनी इन दोनों ही स्कूटर की मोटर पर 18 महीने की वांरटी, लीड बैटरी पर 1 साल की वारंटी और लिथियम बैटरी पर 3 साल की वांटरी दे रही है।

    Share:

    10 अगस्त तक का समय इन 3 राशि वालों के लिए भारी, बचकर पार करें समय

    Tue Aug 2 , 2022
    नई दिल्ली। वैदिक ज्योतिष शास्त्र में मंगल व राहु की युति से बनने वाले अंगारक योग को बेहद अशुभ माना गया है। किसी कुंडली में एक ही भाव में राहु व मंगल विराजमान हों या राहु व मंगल एक-दूसरे के आमने-सामने हों, तो कुंडली में अंगारक योग बनता है। 27 जून को मंगल ग्रह ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved