नई दिल्ली। इंटरनेट की दुनिया में जिस तरह से डेटा की खपत बढ़ी रही है, उसी तरह नई-नई कंपनियां भी मार्केट में अपनी जगह बनाने में लगी हुई हैं, हालांकि इंटरनेट कनेक्टिविटी की भारी मांग को देखते हुए इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स ब्रॉडबैंड प्लान्स की संख्या में वृद्धि कर रहे हैं। जिससे ग्राहकों को भी फायदा हो रहा है क्योंकि उनको भी सेलेक्ट करने के लिए ज्यादा ऑप्शन मिल रहे हैं।
यहां हम Jio और Excitel के ब्रॉडबैंड प्लान्स की तुलना कर रहे हैं, जिससे आप ये समझ सकें की आपके लिए कौनसा प्लान बेस्ट है। दोनों कंपनियां यूजर्स को फाइबर प्लान ऑफर करती हैं। यहां हम एक्सीटेल और जियो के 100 एमबीपीएस प्लान की तुलना कर रहे, आइए देखते हैं की दोनों कंपनियों में से किसका प्लान बेस्ट है और कौन सा सब्सक्राइबर्स को ज्यादा बेनिफिट्स ऑफर करता है।
Excitel ब्रॉडबैंड प्लान एक महीने, तीन महीने, चार महीने, छह महीने, नौ महीने और एक साल की वैधता के साथ आते हैं, जो 699 रुपये से लेकर 399 रुपये (प्रति माह) तक है। 699 रुपये में एक्साइटल ब्रॉडबैंड प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के लिए 100 एमबीपीएस की गति से ब्रॉडबैंड ऑफर करता है। कोई इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं है, लेकिन यूजर्स को ONU डिवाइस (modem) के लिए 2000 रुपये का सुरक्षा डिपाजिट करना होता है।
वहीं Excitel के 100 एमबीपीएस प्लान की कीमत तिमाही के लिए 565 रुपये/माह, चार महीने के लिए 508 रुपये/महीना, छह महीने के लिए 490 रुपये/माह, नौ महीने के लिए 424 रुपये/माह और 12 महीने के लिए 399 रुपये/माह है। बता दें कि नौ महीने का 100 एमबीपीएस प्लान केवल नए ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
JioFiber के 100 एमबीपीएस प्लान
एक्साइटल की तरह, JioFiber मासिक ब्रॉडबैंड प्लान 100 एमबीपीएस अपलोड और डाउनलोड स्पीड की पेशकश की कीमत 699 रुपये है। यह प्लान मुफ्त वॉयस कॉल के साथ आता है। JioFiber का तीन महीने का प्लान 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ आता है जिसकी कीमत 2097 रुपये है। जियोफाइबर का छह महीने वाला प्लान जो अनलिमिटेड कॉल्स और 15 दिनों की एक्स्ट्रा वैधता (180 दिनों के अलावा) के साथ आता है इसकी कीमत 4194 रुपये है। वार्षिक Jio 100Mbps प्लान की कीमत 8388 रुपये है, जो एक महीने की अतिरिक्त वैधता और फ्री कॉल की सुविधा पेशकश करता है।
Excitel vs Jio 100 Mbps Plan
Jio और Excitel 699 रुपये में 100 Mbps प्लान पेश करते हैं। Excitel ब्रॉडबैंड प्लान का एक फायदा यह है कि यदि यूजर हाई वैलिडिटी प्रीपेड प्लान का सब्सक्रिप्शन लेता है तो महीने का खर्च कम हो जाता है। एक साल की वैलिडिटी के लिए एक्साइटल 100 एमबीपीएस स्पीड के साथ 399 रुपये प्रति माह पर अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है, जो एक साल के लिए 4788 रुपये है। Jio के वार्षिक योजना की कीमत 8388 रुपये है। Excitel की एक कमी इसकी उपलब्धता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved