img-fluid

इस कंपनी में है करोड़पति कर्मचारी, 44 फीसदी तक बढ़ा आंकड़ा

June 22, 2022

नई दिल्ली: नौकरीपेशा (employed) लोगों की सैलरी सीमित होती है. जिसके कारण उन्हें खर्च भी काफी सोच समझ कर करना पड़ता है. हालांकि देश में एक कंपनी ऐसी भी है, जिसमें करोड़पति कर्मचारियों (millionaire employees) की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बार भी इस कंपनी में करोड़पति कर्मचारियों की संख्या बढ़ी है.

करोड़पति कर्मचारियों की संख्या बढ़ी: यह कंपनी भारत की दिग्गज कंपनियों में शामिल है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं आईटीसी की. आईटीसी का कारोबार एफएमसीजी, होटल, सॉफ्टवेयर, पैकेजिंग, पेपरबोर्ड, स्पेशलिटी पेपर और कृषि व्यवसाय से जुड़ा है. वहीं इस बार कंपनी में करोड़पति कर्मचारियों की संख्या 44 फीसदी बढ़ी है.

44 फीसदी हुआ इजाफा: कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में खत्म हुए वित्त वर्ष 2021-22 में 1 करोड़ रुपये से अधिक का वेतन पाने वाले आईटीसी के कर्मचारियों की संख्या में 44 फीसदी का इजाफा हुआ है. आईटीसी की नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020-21 में 153 के मुकाबले प्रति माह 8.5 लाख रुपये या प्रति वर्ष एक करोड़ रुपये से अधिक वेतन पाने वाले आईटीसी कर्मचारियों की कुल संख्या 220 थी.


1 करोड़ रुपये से ज्यादा की सैलरी: 31 मार्च, 2022 को समाप्त वर्ष की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया कि 220 कर्मचारी थे, जो पूरे वर्ष में कार्यरत थे और कुल मिलाकर 1 करोड़ या इससे ज्यादा सैलरी हासिल कर रहे थे जबकि वित्त वर्ष में आईटीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव पुरी के जरिए लिए जाने वाले वेतन में भी 5.35 प्रतिशत का इजाफा किया गया, जिससे यह बढ़कर 12.59 करोड़ रुपये हो गया.

वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि पुरी का वेतन सभी कर्मचारियों के पारिश्रमिक के औसत पारिश्रमिक के अनुपात का 224:1 था. FY21 में पुरी का सकल पारिश्रमिक 11.95 करोड़ रुपये था. आईटीसी के कार्यकारी निदेशक बी सुमंत और आर टंडन ने वित्त वर्ष में एन आनंद द्वारा समान रूप से 5.76 करोड़ रुपये और 5.60 करोड़ रुपये का सकल पारिश्रमिक प्राप्त किया.

कर्मचारियों की संख्या घटी: वहीं 31 मार्च 2022 तक आईटीसी कर्मचारियों की कुल संख्या 23829 थी, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 8.4 प्रतिशत कम है. इसमें 21,568 पुरुष और 2,261 महिला कर्मचारी शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें स्थायी श्रेणी के अलावा अन्य में 25,513 कर्मचारी थे. 31 मार्च, 2021 तक आईटीसी के कर्मचारियों की कुल संख्या 26,017 थी.

राजस्व बढ़ा: FY22 में ITC कर्मचारियों के औसत पारिश्रमिक में 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि कर्मचारियों के औसत पारिश्रमिक में 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई. वहीं 31 मार्च, 2022 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए आईटीसी का सकल राजस्व एक साल पहले के 48,151.24 करोड़ रुपये के मुकाबले 59,101 करोड़ रुपये था.

Share:

बीजेपी नेता की स्वाइन फ्लू से मौत, पंजाब में इस साल का पहला मामला

Wed Jun 22 , 2022
चंडीगढ़। पंजाब में इस साल स्वाइन फ्लू (swine flu) से पहला डेथ केस सामने आया है। लुधियाना में 46 साल के ऐडवोकेट व भाजपा नेता की एच1एन1 वायरस (h1n1 virus) की वजह से जान चली गई। सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतक संदीप कपूर (Sandeep Kapoor) किचलू […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved