चंडीगढ़ । हरियाणा (Haryana) के फतेहाबाद (Fatehabad) के सेठ बद्री प्रसाद डीएवी स्कूल (Seth Badri Prasad DAV School) फतेहाबाद की पूर्व छात्रा कीर्ति जांगड़ा (28) Kirti Jangra ने अपनी दोस्त नीतू यादव (26) के साथ मिलकर मवेशियों के व्यापार (Cattle Trading) के लिए एनिमॉल (Animals) नाम से ऑनलाइन प्लेटफार्म (Online Platforms) तैयार किया है। 2019 में 50 लाख रुपये से यह कंपनी शुरू की गई थी, लेकिन बहुत कम समय में इस कंपनी ने पशुओं के ऑनलाइन व्यापार (Online Business) में देश-विदेश में प्रसिद्धि प्राप्त कर ली है।
फोर्ब्स इंडिया के मुताबिक इस कंपनी ने नायाब और बेहतर कार्य की बदौलत निवेशकों से करीब 167 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का दावा है कि इस प्लेटफार्म से अब तक पौने दो लाख पशुपालक जुड़ चुके हैं और करीब 10 लाख खरीदारों को भी जोड़ा गया है। यही वजह है कि फोर्ब्स इंडिया ने इन दोनों को अंडर-30 आयु वर्ग में सुपर-30 की सूची में शामिल किया है।
कीर्ति आईआईटी दिल्ली की राजस्थान निवासी अपनी सहपाठी नीतू यादव के साथ मिलकर देश और विदेश में भी पशुओं के ऑनलाइन व्यापार के लिए स्टार्टअप शुरू किया था। इन्होंने भारत में करीब 200 करोड़ रुपये के मवेशी बाजार को नया आयाम दिया है। उनका कहना है कि पशु बाजार में सकारात्मक सोच के साथ डिजिटल क्रांति शुरू की गई है। दुग्ध क्रांति में भी यह कदम सकारात्मक साबित हो सकता है। लावारिस पशुओं की समस्या को दूर करने में भी यह प्लेटफार्म अहम भूमिका निभा सकता है।
कृषि एवं तकनीकी कैटेगरी में कीर्ति और उसकी सहपाठी नीतू यादव को फोर्ब्स इंडिया ने अंडर-30 आयु वर्ग में सुपर-30 की सूची में शामिल किया है। संभावना जताई गई है कि आने वाले समय में यह स्टार्टअप भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता मदान ने बताया कि कीर्ति शुरू से ही होनहार रही है। अपनी मेहनत और लगन से आईआईटी दिल्ली में चयनित हुई। इसके बाद उसने कृषि क्षेत्र में तकनीकी की सहायता से सुधारों पर काम करना शुरू कर दिया। कीर्ति के पिता सरकारी कर्मचारी हैं।
मोबाइल एप के जरिये पशुओं का व्यापार
पशुओं की खरीद बिक्री के लिए कीर्ति की कंपनी ने एनिमॉल एप लांच की हुई है। इसके अलावा एनिमॉलडॉट इन के जरिये भी पशुओं की खरीद-बिक्री की जा सकती है। यह एप 100 किलोमीटर के दायरे में पशुओं की खरीद-बिक्री की जानकारी देता है। यह एप पशुपालन और पशुओं की बीमारी को लेकर परामर्श भी उपलब्ध करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved