चेन्नई: कॉरपोरेट वर्ल्ड में वफादारी (Loyalty) बिरले देखने को मिलती है. लेकिन वफादारी दिखाने वालों को कई बार इस चीज का वाजिब इनाम मिलता है. कुछ ऐसा ही चेन्नई की आईटी कंपनी (IT company in Chennai) के पांच कर्मचारियों के साथ हुआ जिन्हें उनके बॉस ने कोविड-19 महामारी के मुश्किल दौर में भी साथ निभाने के लिए महंगी कार उपहार में दी है.
वैश्विक सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी किस्सफ्लो इंक (Kissflow Inc) ने करीब पांच बीएमडब्ल्यू कार जिनकी कीमत एक-एक करोड़ रुपये है, अपने वरिष्ठ प्रबंध कार्यकारियों को उनकी निष्ठा और कंपनी के प्रति प्रतिबद्धता के लिए शुक्रवार को बतौर उपहार दीं. कार देने के लिए आयोजित कार्यक्रम को गुप्त रखा गया था और यह सम्मान पाने वाले अधिकारियों को महज कुछ घंटे पहले ही बताया गया था कि उन्हें इन महंगी और लग्जरी कार का मालिक होने का सौभाग्य दिया जा रहा है.
किस्सफ्लो इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुरेश संबंदम (Suresh Sambandam) के मुताबिक, जिन पांच लोगों को सम्मानित किया गया वे कंपनी के साथ शुरुआत से ही जुड़े हैं और पूरी यात्रा में उनके साथ रहे. उन्होंने बताया कि जिन लोगों को कार दी गई है उनमें से कुछ साधारण पृष्ठभूमि के हैं और कंपनी से जुड़ने से पहले उन्होंने कई चुनौतियों का सामना किया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved