नई दिल्ली। कही जाने के लिए रेल यात्रा(train journey) की अगर आप योजना बना रहे हैं और टिकट बुक करना हो तो आपके लिए एक जरूरी काड भी ध्यान रखना होगा, क्योंकि अब भारतीय रेलवे (Indian railway) ने ट्रेन टिकट बुकिंग में कुछ बदलाव किए हैं। अब ट्रेन टिकट बुक (ticket book) करते समय आपको कुछ खास कोड को ध्यान में रखना होगा और यदि आप कोड को ध्यान में नहीं रखते हैं तो आपकी सीट मिलने में कठिनाई का सामना करना पड़े।
बता दें कि भारतीय रेल ने सीटों की बुकिंग कोड और कोच कोड के नियम में बदलाव किया है। रेलवे ने अपने नए नियम के तहत ट्रेनों में नये तरह के कोच की शुरुआत की है। अब इस कोड के जरिए पैसेंजर्स टिकटों की बुकिंग करते समय आप अपनी पसंदीदा सीट चुनते सकते हैं।
विदित हो कि रेलवे कई एक्स्ट्रा कोच की शुरुआत करने वाला है। इसमें AC-3 टियर की इकोनॉमी क्लास भी शामिल है। इस तरह के कोच में 83 बर्थ होंगे अभी तक इकोनॉमी क्लास के इन थर्ड एसी कोच में सीट बुकिंग के लिए किराया नहीं तय किया गया है।
बताया जा रहा है कि रेल विभाग टूरिज्म को ध्यान में रखते हुए रेलवे इस तरह के कोच को पेश कर रहा है। विस्टाडोम कोच की सबसे बड़ी खासियत है कि यात्री ट्रेन के अंदर बैठे ही बाहर के नजारे देख सकते हैं। इन कोच की छत भी शीशे की होगी। रेलवे लगभग हर राज्य में ऐसी कम से कम एक एसी ट्रेन चलाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved