इटावा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की ताई श्रीमती समंद्रा (Samandra) का लंबी बीमारी के बाद उपचार के दौरान निधन (death) हो गया. वो काफी समय से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में उपचाराधीन थीं. अखिलेश यादव की ताई के निधन के बाद सफाई गमगीन हो गई है. ताई के निधन की सूचना मिलने के बाद बड़ी तादाद में शोक जताने लोग सैफई पहुंचना शुरू हो गए हैं. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पूर्व घोषित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए.
अखिलेश यादव के सैफई पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की गई. अखिलेश यादव के कार्यक्रम गोरखपुर, मऊ, बलिया आदि जिलों में प्रस्तावित थे लेकिन ताई के निधन के बाद अखिलेश यादव ने अपने सभी पूर्व घोषित कार्यक्रमों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया. अखिलेश यादव की ताई मैनपुरी के पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव की दादी थीं. अखिलेश यादव के ताऊ और नेताजी मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह का निधन साल 2014 में हो गया था. रतन सिंह के इकलौते बेटे रणवीर सिंह का निधन साल 2002 में 13 अक्टूबर को हो गया था.
साल 2003 में समाजवादी सरकार बनने के बाद सैफई महोत्सव का नामकरण रणवीर सिंह के नाम पर कर दिया गया. अखिलेश यादव की ताई के निधन की सूचना मिलने के बाद इटावा, औरैया, मैनपुरी, कन्नौज, एटा, आगरा, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद आदि जिलों से बड़ी तादात में समाजवादी समर्थक सैफई जुटना शुरू हो गए. अखिलेश यादव की ताई का अंतिम संस्कार उसी स्थान पर किया जाएगा जहां पर मुलायम परिवार के सभी सदस्यों का अंतिम संस्कार पूर्व में किया जाता रहा है. सैफई में हनुमान मंदिर के पीछे स्थित श्मशान घाट पर मुलायम परिवार के सभी सदस्यों का अंतिम संस्कार किया जाता रहा है, इसी कड़ी में अखिलेश यादव की ताई का भी अंतिम संस्कार वहीं किया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved