img-fluid

बॉलीवुड की पसंद बन रहा मध्यप्रदेश का ये शहर, लगातार हो रही फिल्मों की शूटिंग

October 16, 2024

सीहोर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक ऐसा शहर है जो बॉलीवुड (Bollywood) की पंसद बनता जा रहा है। जी हां उस शहर का नाम है सीहोर। यही कारण है कि एक के बाद एक फिल्म की शूटिंग सीहोर (Sehore) में हो रही है। मल्टी स्टार्रर धड़क-2 फिल्म की शूटिंग दो दिनों से सीहोर के रेलवे स्टेशन पर चल रही है। फिल्म में प्रसिद्ध अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (jhanvi kapoor) के शॉट फिल्माए गए, जिसमें उन्होंने अभिनय किया। शूटिंग देखने के लिए मंडी में दो दिनों से दर्शकों का हुजूम लगा हुआ है।

फिल्म की शूटिंग देखने के लिए मंडी क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। फिल्म की शूटिंग को लेकर रेलवे स्टेशन को किसी गांव की तरह सजाया गया है। फिल्म को लेकर फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों ने बताया कि उक्त फिल्म नवंबर महीने में रिलीज होने की संभावना है। फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण शॉट को फिल्माया जा रहा है। सीहोर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसमें सीहोर स्टेशन का नाम भी बदला गया है। मंगलवार के बाद बुधवार को भी श्रीदेवी की बेटी जाहन्वी कपूर यहां फिल्म शूटिंग के लिए आई, जिनके अभिनय के शॉट फिल्माए गए।


जानकारी के अनुसार, सीहोर जिले में अब तक नया दौर, जय गंगाजल, लापता लेड़ीज, धाकड़, स्त्री-टू, टायलेट एक प्रेम कथा, वॉट ए किस्मत, केटू, ड्रायडे, छोरी, बेव सीरीज आश्रम, द रेलवे मेन, महारानी, पंचायत सहित अनेक फिल्मों की शूटिंग हुई थी। अब बड़े फिल्म निर्माताओं में शुमार करण जौहर की मेगा बजट और मल्टीस्टारर फिल्म धड़क-2 की शूटिंग सीहोर नगर में हो रही है। इसमें स्थानीय कलाकारों को भी अतिथि कलाकारों के रूप में मौका दिया गया। स्थानीय निवासी सुरेश ठाकरे कहते हैं, उन्हें कुली का रोल दिया है, जिसका उन्होंने भरपूर आनंद लिया। फिल्म में पहली बार रोल कर रहे हैं, फिल्म आने का उन्हें इंतजार रहेगा।

सीहोर जिला प्राकृतिक सोंदर्य से भरपूर क्षेत्र है और यहां हरियाली से भरपूर अनेक क्षेत्र ऐसे हैं, जो अपनी सुंदरता के कारण अपनी ओर आकर्षित करते हैं। सीहोर जिला राजधानी भोपाल के बिल्कुल पास का जिला है और यहां पहुंचकर मार्ग भी बेहतर स्थिति में है। यही वजह है कि यहां बड़े कलाकार भोपाल आते हैं और जब निर्माताओं और निर्देशक के साथ फिल्मों के लिए बेहतर और जीवंत लोकशन की तलाश करने सीहोर जिले में आते हैं तो उन्हें सीहोर जिला काफी लुभाता है।

यही कारण है कि अब बॉलीवुड फिल्म के निर्माताओं और निर्देशकों का मोह मायानगरी मुम्बई और महानगरों के साथ-साथ विदेशों से भी भंग होता जा रहा है। बड़े कलाकारों और मेगा बजट की फिल्मों के लिए प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इलाके पसंद बनते जा रहे हैं और ऐसी ही नेचुरल लोकेशन फिल्म निर्माताओं को सीहोर में भा रही है।

Share:

MP के इस शहर में लगातार बढ़ रहा डेंगू का प्रकोप, 450 के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

Wed Oct 16 , 2024
भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को शहर में 158 मरीजों की जांच की गई. इसमें 9 मरीज डेंगू पॉजिटिव (Dengue positive) पाए गए हैं. शहर में पिछले 15 दिनों के भीतर 107 मरीज डेंगू पॉजिटिव आए थे. नए डेंगू (Dengue) मरीजों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved