• img-fluid

    चीन में पिछले 20 साल से लगातार छींक रहा है यह चीनी इंसान

  • December 02, 2024

    वीजिंग। किसी व्यक्ति को बहुत सारे लोगों के सामने छींक आती है तो वह थोड़ा असहज हो जाता है। छींक का काम हमारी सांस नली (Trachea) को साफ करने का भी होता है। इसलिए यह जरूरी भी है, लेकिन अगर यही छींक जरूरत से ज्यादा आने लगे तो यह परेशानी का कारण भी बन जाती है।

    चीन में शियाओमा नाम के एक 23 साल के व्यक्ति के साथ ऐसा ही हुआ है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक शियामोआ को पिछले कई सालों से जुकाम और बहुत ज्यादा छींक आने की समस्या थी लेकिन पिछले एक महीने से उसे यह शिकायत ज्यादा बढ़ गई।



    शियाओमा ने पहले पारंपरिक तरीके से इसे ठीक करने की कोशिश की लेकिन जब यह नहीं हुआ तो उसने शीआन गाओक्सिन अस्पताल से मदद मांगी। मेडीकल रिपोर्ट के मुताबिक उसे एलर्जिक राइनाइटिस नामक बीमारी थी, इसके अलावा उसके नाक मार्ग में एक पांसा की उपस्थिति भी पाई गई।

    अस्पताल के ओटोलरींगोलॉजिस्ट यांग रोंग ने नाक की एंडोस्कोपी की और मरीज की नाक से पांसा निकाला। उन्होंने बताया कि हमने उसकी नाक मार्ग से एक स्त्राव से लेपित सफेद गांठ निकाली है। निकालने पर हमें पता लगा कि वह दो सेमी का एक पांसा था। लंबे समय से उसकी नाक में फंसे रहने के कारण यह आंशिक रूप से खराब हो गया था। यांग रोंग ने बताया कि यह नासिका मार्ग के नीचे हिस्से में फंसा हुआ था इसकी वजह से म्यूकोसा को नुकसान हुआ होगा।

    डॉक्टर ने कहा कि बच्चों के छोटे होने पर मां बाप को बारीक वस्तुओं पर ध्यान देना चाहिए। ऐसी वस्तुएं आसानी से नाक के अंदरुनी हिस्से में जा सकती हैं और इंसान के लिए जान का खतरा पैदा कर सकती हैं।

    Share:

    Varanasi: ज्ञानवापी मामले में एएसआई सर्वे की याचिका पर आज हाईकोर्ट करेगा सुनवाई

    Mon Dec 2 , 2024
    इलाहाबाद. वाराणसी (Varanasi) के विवादित ज्ञानवापी (Gyanvapi) परिसर में स्थित वजूखाने (vajookhaane) का वैज्ञानिक सर्वेक्षण (Scientific surveys) कराए जाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट (High court) सोमवार (2 दिसंबर 2024) को दोपहर के दो बजे सुनवाई करेगा. याचिका में आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया (ASI) से वजूखाने का सर्वेक्षण कराए जाने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved