img-fluid

राजस्थान का यह बच्चा नोएडा में स्टैच्यू बनकर मांग रहा भीख, जानें क्या है वजह

November 05, 2023

नोएडाः विदेशों में आपने सड़कों, गली, नुक्कड़ और चौराहों सहित पार्कों में युवाओं को स्टैच्यू बनकर भीख मांगते हुए देखा होगा. उसी तर्ज पर नोएडा के सेक्टर 31 निठारी साप्ताहिक बाजार में एक बच्चा स्टैच्यू बनकर भीख मांगता हुआ नजर आ रहा है. जो इन दिनों साप्ताहिक बाजार में लोगों के लिए आकर्षक केंद्र भी बना है. जब इसके परिवार वालों से बात करने की कोशिश की गई तो सभी पारिवारिक लोग कैमरे से बचते हुए नजर आए.


मार्केट में लोग सामान कम खरीद रहे थे. मगर इस स्टैच्यू बने बच्चे को देखकर ज्यादा खुश हो रहे थे. ऑफ कैमरा परिवार के लोगों ने बताया कि हमारा यह काम दादा परदादा के जमाने से चला आ रहा है और हमारे पास ना तो कोई जमीन जायजाद है और ना ही इतना पैसा है कि हम अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ा सके. हम ऐसे ही भीख मांग कर गुजारा करते हैं और यह हमारा खानदानी काम है.

भीख मांग कर गुजर बसर कर रहे
उन्होंने अपने बारे में बताते हुए कहा कि वह राजस्थान के रहने वाले हैं और यहां पर भीख मांग कर गुजर बसर कर रहे हैं. जिसके लिए वह अपने नाबालिग बच्चे को सिल्वर कलर से पेंट करती है और उन्हें स्टैच्यू बनाकर सड़क किनारे खड़ा कर देती है. जहां वह लोगों के आकर्षण का केंद्र बनता है और लोग कुछ ना कुछ उसे देकर आगे निकल जाते हैं.

Share:

MP: बीजेपी ने 35 बागियों को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला, जानें कौन कहां से हुआ निष्कासित

Sun Nov 5 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव (assembly elections) में पार्टी के विरोध में काम करने वाले और पार्टी लाइन से अलग चलने वाले नेताओं के खिलाफ बीजेपी (BJP) ने कड़ा एक्शन (tough action) लिया है. बीजेपी ने 35 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल (thrown out of the party) दिया. बीजेपी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved