डेस्क: Motorola की जी सीरीज में ग्राहकों के लिए Moto G04s स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है. ये लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto G04 का ही इंप्रूव्ड वर्जन है, अहम खासियतों की बात करें तो इस हैंडसेट को 50 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ उतारा गया है. सिक्योरिटी के लिए इस डिवाइस के पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. Moto G04s स्मार्टफोन को कंपनी की तरफ से दो सालों तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे. आइए आपको इस फोन की कीमत और इस फोन में मिलने वाली खूबियों के बारे में जानकारी देते हैं.
इस मोटोरोला स्मार्टफोन का सिंगल वेरिएंट उतारा गया है जो 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है. इस मॉडल की कीमत 6 हजार 999 रुपये तय की गई है. उपलब्धता की बात करें तो इस फोन की सेल अगले महीने 5 जून से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर ग्राहकों के लिए शुरू हो जाएगी. इस फोन को सी ग्रीन, सनराइज ऑरेंज, कोनकोर्ड ब्लैक और सेटिन ब्लू रंग में खरीद पाएंगे.
Moto G04s Specifications
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved