img-fluid

जटिल रोग को जड़ से मिटाती है यह सस्ती दवा

April 10, 2021

विश्व होम्योपैथी चिकित्सा दिवस आज
इन्दौर। आज विश्व में लगभग 100 देशों में मरीजों का इलाज होम्योपैथी (Homeopathy) से किया जा रहा है। होम्योपैथी पद्धति जहां कोई नुकसान नहीं करती है, वहीं इसकी दवाओं की लागत भी बहुत अधिक नहीं होती है। आजकल कई जटिल बीमारियों (diseases)  से पीडि़त मरीजों का होम्योपैथी (Homeopathy)  से इलाज किया जा रहा है। होम्योपैथी से जटिल से जटिल रोग को जड़ से मिटाया जा सकता है। प्रतिवर्ष विश्व होम्योपैथी (Homeopathy)  दिवस पर कई अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन होता है, जिसमें विशेषज्ञ भाग लेते हैं।


हर वर्ष 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथी दिवस (World Homeopathy Medicine Day) मनाया जाता है। होम्योपैथी के जनक माने जाने वाले जर्मन मूल के ईसाई फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन का जन्म 10 अप्रैल को ही हुआ था। विश्व होम्योपैथी (Homeopathy)  दिवस केवल डॉ. हैनिमैन ( Dr. Hahnemann) की जयंती के उपलक्ष्य में ही नहीं मनाया जाता बल्कि होम्योपैथी को आगे ले जाने की चुनौतियों और भविष्य की रणनीतियों को समझने के लिए भी मनाया जाता है। विश्व होम्योपैथी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य चिकित्सा की इस अलग प्रणाली के बारे में जागरूकता पैदा करना तो है ही, साथ ही इसको आसानी से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है। विश्व होम्योपैथी समुदाय चिकित्सा की प्रणाली को स्थापित करने, सुदृढ़ करने और आधुनिकीकरण करने के लिए एक साथ लाने का प्रयास करता है ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

यह है होम्योपैथी पद्धति
केन्द्रीय होम्योपैथी (Homeopathy)  अनुसंधान परिषद के अनुसार, यह दवाओं द्वारा रोगी का उपचार करने की एक ऐसी विधि है, जिसमें किसी स्वस्थ व्यक्ति में प्राकृतिक रोग का अनुरूपण करके समान लक्षण उत्पन्न किया जाता है, जिससे रोगग्रस्त व्यक्ति का उपचार किया जा सकता है। होम्योपैथी चिकित्सा का ही एक वैकल्पिक रूप है, जो समरूपता दवा सिद्धांत पर आधारित है। इस पद्धति में रोगियों का उपचार न केवल होलिस्टिक दृष्टिकोण के माध्यम से, बल्कि रोगी की व्यक्तिवादी विशेषताओं को समझकर किया जाता है।


आज…जीत जाएंगे कार्यक्रम
विश्व होम्योपैथी (Homeopathy)  दिवस के अवसर पर वैज्ञानिक सलाहकार व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ए.के. द्विवेदी, विविध भारती के इन्दौर केन्द्र पर आज जागरुकता कार्यक्रम के तहत सम्बोधित करेंगे। वे कोविड महामारी पर आधारित अपना उदबोधन देंगे। उक्त आयोजन का संचालन वरिष्ठ उदघोषिका सुधा वर्मा करेगी। कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक के.के. वर्मा रहेंगे। यह कार्यक्रम को मोबाइल एप पर भी सुना जा सकेगा। डॉ. ए.के. द्विवेदी के अनुसार कोविड महामारी में होम्योपैथी दवा भी अपना विशेष प्रभाव दिखा रही है।

Share:

INDORE : नगालैंड की युवतियों के साथ गठजोड़ कर ठगी का गिरोह चलाते हैं नाईजीरियन

Sat Apr 10 , 2021
एक प्रेमिका का भी हुआ खुलासा, ठगी का पैसा हवाला से भेजते हैं नाईजीरिया इंदौर। सोशल मीडिया (Social Media) पर दोस्ती और फिर महंगा गिफ्ट (Gift) भेजने के बहाने इंदौर की महिला से तीस लाख की ठगी करने वाले नाईजीरियन को साइबर सेल (Cyber Cell) ने कल दिल्ली (Delhi) से गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved