नई दिल्ली। भारत (India) में जितनी तेज गर्मी (hot summer) पड़ती है, उतनी ही अधिक ठंड (scorching cold) पड़ती है। ऐसे में हम घर में गर्मी के लिए एसी या कूलर (AC or cooler) रखते हैं और गर्मी के लिए हीटर ( Heater ) रखते हैं. लेकिन क्या हो जब एक ही चीज से सारा काम हो जाए. आपके घर में जगह भी बचेगी और ज्यादा खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा. एक सस्ते डिवाइस से आपके दोनों मौसम निकल जाएंगे. आज हम आपको ऐसे ही कुछ AC के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आप सर्दी के साथ-साथ गर्मियों में भी कर सकते हैं।
Panasonic 1.5 Ton 3 Star Twin-cool Inverter Split Air Conditioner को आपको गर्मी में ठंडी और ठंडी में गर्म हवा देता है. यह ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह मिल जाएगा। अगर आप इसे अमेजन से खरीदते हैं तो करीब 55 हजार रुपये का ये AC सिर्फ 38 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। कई बैंक और एक्सचेंज ऑफर हैं जिससे कीमत काफी कम हो जाएगी।
इस पर आसान EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है. कंपनी की ओर से इसकी वारंटी 1 साल के लिए दी जा रही है. नो कॉस्ट ईएमआई पर 3,000 या अधिक में घर ला सकते हैं. Panasonic काफी पॉपुलर ब्रांड है और लोग इसको खरीदना काफी पसंद करते हैं।
वेरिएबल स्पीड इन्वर्टर कंप्रेसर (Variable Speed Inverter Compressor) जो हीट लोड के आधार पर पावर को एडजस्ट करता है. यह सबसे अधिक ऊर्जा कुशल है और इसमें सबसे कम शोर संचालन है. यह एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के साथ निर्बाध हाथों से मुक्त संचालन और वॉयस कंट्रोल के साथ आता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved