• img-fluid

    जमीन नहीं हवा से बात करती है ये कार, पानी में कर सकती हैं लैंडिंग

  • May 22, 2024

    डेस्क: जमीन पर दौड़ती गाड़ियां तो बहुत देख ली जनाब, अब कंपनियां हवा में दौड़ने वाली फ्लाइंग कार को पेश कर रही हैं. टोक्यो में बिग साइट कन्वेंशन सेंटर के बाहर एक फ्लाइंग कार को शोकेस किया गया. इस Flying Car का नाम Hexa है और इस फ्लाइंग कार को यूएस कंपनी Lift Aircraft Inc ने तैयार किया है. इस फ्लाइंग कार की खासियतों की बात करें तो कंपनी ने इस कार के ऊपरी हिस्से में 18 प्रोपेलर लगाए हैं. प्रोपेलर्स कार को स्टेबल करने और कंट्रोल में रखने में मदद करते हैं. इस कार की चौड़ाई 4.5 मीटर और ऊंचाई 2.6 मीटर है. 196 किलोग्राम वजन के साथ आने वाली इस फ्लाइंग कार में केवल सिंगल सीट ऑप्शन है.


    इस कार की सबसे खास बात तो यह है कि ये कार पानी और जमीन, दोनों ही जगह लैंडिंग कर सकती है. भारत में मारुति सुजुकी और महिंद्रा जैसी ऑटो कंपनियां भी फ्लाइंग कार पर काम करने में जुटी हुई हैं. इस फ्लाइंग कार को बनाने के लिए कार्बन फाइबर मटेरियल के अलावा 18 मोटर, प्रोपेलर और बैटरी का भी इस्तेमाल किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर इनमें से 6 मोटर खराब भी हो गई तब भी ये फ्लाइंग कार लैंडिंग में समक्ष होगी. इसके अलावा उड़ान के वक्त टकरवा से बचाने के लिए स्पेशल सेंसर्स भी इंस्टॉल किए गए हैं.

    सेफ्टी के लिए इस कार में ऑटोनोमस बेलेस्टिक पैराशूट को भी शामिल किया गया है. इस कार में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स को भी शामिल किया है, जैसे कि इस कार में वॉयस कंट्रोल सिस्टम मिलता है. उड़ान के वक्त इस कार को मोड़ने और घुमाने के लिए जॉयस्टिक दी गई है. शहरों इलाकों में सड़क पर ट्रैफिक की समस्या बहुत ही आम बात हो गई है. एक बार ट्रैफिक में फंसे तो समझो फंस ही गए, यही वजह है कि अब कंपनियां फ्लाइंग गाड़ियों पर फोकस कर रही हैं. फ्लाइंग कार की मदद से भविष्य में लोगों को ट्रैफिक के झंझट से काफी राहत मिल सकती है.

    Share:

    IPL 2024: विराट कोहली की सुरक्षा को खतरा! RCB ने प्रैक्टिस सेशन किया रद्द

    Wed May 22 , 2024
    नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद में आईपीएल 2024 के मुकाबले से पहले चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दोनों टीमों के बीच बुधवार 22 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एलिमिनेटर मैच खेला जाना है लेकिन इससे एक दिन पहले ही बेंगलुरु ने अपना इकलौता प्रैक्टिस सेशन रद्द कर दिया. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved