• img-fluid

    नए साल से मंहगी हो जाएगी Tata Motors की ये कार, जानें कितनी बढ़ सकती है कीमतें

  • December 23, 2022

    नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors जनवरी 2023 से Tiago EV की कीमतों में चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Tata Passenger Electric Mobility) और टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक, शैलेश चंद्र ने हाल ही में एक बातचीत में इसकी पुष्टि की है। यह कीमत बढ़ोतरी 20,000 बुकिंग के बाद नए ग्राहकों की बुकिंग के लिए लागू होगी।

    Tata Tiago EV को इस साल अक्तूबर में लॉन्च किया गया था और बुकिंग के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिसमें कंपनी की वेबसाइट क्रैश कर गई थी। 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की इंट्रोडक्ट्री कीमत में लॉन्च की गई इस कार की कीमत पहले 10,000 ऑर्डर तक ही सीमित थी, लेकिन अभूतपूर्व मांग के कारण इस कीमत को 20,000 बुकिंग तक बढ़ा दिया गया था। चंद्रा अब कहते हैं कि बैटरी सहित सामग्री की बढ़ती लागत ने वाहन निर्माता को भारत की अब तक की सबसे सस्ती ईवी की कीमतों में बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर किया है।


    सिर्फ Tiago EV ही नहीं बल्कि Tata Motors की ICE से चलने वाली यात्री कारों की कीमतों में भी अगले साल बढ़ोतरी होगी। वाहन निर्माता ने पहले ही अपने कमर्शियल व्हीकल (वाणिज्यिक वाहन) रेंज की कीमत बढ़ोतरी का एलान कर दिया है।

    चंद्रा ने कहा कि यात्री कारों पर कीमत बढ़ोतरी दो भागों में की जाएगी। बढ़ती इनपुट लागतों में न सिर्फ ज्यादा महंगा कच्चा माल शामिल है, बल्कि अप्रैल 2023 में लागू होने वाले BS6 चरण 2 में परिवर्तन भी शामिल है। इसकी वजह से, टाटा की पूरी रेंज के वाहनों की कीमतों में दूसरी बार बढ़ोतरी 2023 में बाद में होगी।

    Tata Tiago EV कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाले जेनरेशन-1 मॉडल में से आखिरी है। अब यह ईवी की जेनरेशन-2 रेंज पेश करेगी जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 400-500 किमी की पेशकश करेगी। चंद्रा ने कहा कि नई लाइन-अप में मौजूदा उत्पादों के साथ-साथ संभवतः एक नई नेमप्लेट भी शामिल होगी। वाहन निर्माता पहले से ही Avinya (अविन्य) और Curvv (कर्वव) कॉन्सेप्ट पर आधारित जेनरेशन-3 रेंज (500 किमी से ज्यादा) पर काम कर रहा है और यह 2025 में आ जाएगी।

    Share:

    सांवेर रोड फैक्ट्रियों के कब्जे हटाने पहुंची टीम

    Fri Dec 23 , 2022
    30 से ज्यादा कब्जे हटाने के लिए नगर  निगम और पुलिस का अमला मौके पर तैनात था इंदौर। आज सुबह मार्डन चौराहा सांवेर रोड (Modern Chauraha Sanwer Road) पर नाले किनारे कई फैक्ट्रियों (Factory) के  कब्जे हटाने के लिए नगर निगम और पुलिस बल मौके पर तैनात हो गया था, लेकिन उपायुक्त  के् नहीं पहुंचने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved