img-fluid

Maruti की इस कार ने जनवरी में बनाया रिकार्ड, लोगों ने की जमकर खरीद, जानें कीमत

February 03, 2022

नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki India का जादू लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. इसकी 5 लाख रुपये वाली एक हैचबैक कार जनवरी में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार (Best Selling Car) रही है.

Maruti Wagon R बिकी सबसे ज्यादा
जनवरी में मारुति वैगन आर (Maruti Wagon R) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. कंपनी ने जनवरी में 20,334 वैगन आर बेची हैं.

Wagon R की सेल बढ़ी 18%
Wagon R की जनवरी 2022 की सेल को अगर जनवरी 2021 से तुलना करें, तो सालाना आधार पर इस गाड़ी की सेल में 18% की ग्रोथ हुई है. पिछले साल जनवरी में कंपनी ने 17,165 Wagon R बेची थी.

दिसंबर से ज्यादा Wagon R की सेल
इतना ही नहीं अगर जनवरी 2022 की सेल को दिसंबर 2021 से कंपेयर करके देखें तब भी ये सेल बढ़ी है. दिसंबर 2021 में Wagon R की सेल 19,729 यूनिट थी.



Wagon R का जबरदस्त माइलेज
मारुति वैगन आर में कंपनी 1.0 लीटर और 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन ऑप्शन देती है. इसका माइलेज 20 किमी प्रति लीटर से ज्यादा है.

CNG में भी आती है Wagon R
कंपनी Wagon R का सीएनजी वैरिएंट भी देती है. इस वैरिएंट में आपको एक किलोग्राम गैस में 32.5 किमी का माइलेज मिलता है.

Wagon R की प्राइसिंग
देश की टॉप-10 कारों में मारुति की तीन कारें सबसे टॉप पर हैं. वैगन आर के बाद स्विफ्ट और डिजायर कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. Wagon R की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.18 लाख रुपये से शुरू होती है.

Share:

मुंबई में बाइक चोरी गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, इस वजह से करते थे अपराध

Thu Feb 3 , 2022
मुंबई. मुंबई की आरे पुलिस ने तीन ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनकी कहानी एकदम फिल्मी नजर आती है. एक युवक अपनी इकलौती बहन (only sister) की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए पल्सर बाइक(Pulsar Bikes) चोरी करता था, जबकि दूसरा गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए वारदात को अंजाम देता था. तीसरा युवक अपनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved