नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki India का जादू लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. इसकी 5 लाख रुपये वाली एक हैचबैक कार जनवरी में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार (Best Selling Car) रही है.
Maruti Wagon R बिकी सबसे ज्यादा
जनवरी में मारुति वैगन आर (Maruti Wagon R) देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. कंपनी ने जनवरी में 20,334 वैगन आर बेची हैं.
Wagon R की सेल बढ़ी 18%
Wagon R की जनवरी 2022 की सेल को अगर जनवरी 2021 से तुलना करें, तो सालाना आधार पर इस गाड़ी की सेल में 18% की ग्रोथ हुई है. पिछले साल जनवरी में कंपनी ने 17,165 Wagon R बेची थी.
दिसंबर से ज्यादा Wagon R की सेल
इतना ही नहीं अगर जनवरी 2022 की सेल को दिसंबर 2021 से कंपेयर करके देखें तब भी ये सेल बढ़ी है. दिसंबर 2021 में Wagon R की सेल 19,729 यूनिट थी.
CNG में भी आती है Wagon R
कंपनी Wagon R का सीएनजी वैरिएंट भी देती है. इस वैरिएंट में आपको एक किलोग्राम गैस में 32.5 किमी का माइलेज मिलता है.
Wagon R की प्राइसिंग
देश की टॉप-10 कारों में मारुति की तीन कारें सबसे टॉप पर हैं. वैगन आर के बाद स्विफ्ट और डिजायर कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. Wagon R की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 5.18 लाख रुपये से शुरू होती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved