• img-fluid

    महिंद्रा की इस कार ने मार्केट में मचाया धमाल, अर्टिगा को भी पीछे छोड़ा

  • October 07, 2022

    नई दिल्ली: महिंद्रा ने सितंबर 2022 में जबरदस्त सेल दर्ज की. 7 सीटर सेगमेंट में कंपनी की पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) 7 सीटर सेगमेंट में मारुति अर्टिगा को पीछे छोड़ बड़ा उलटफेर किया. सितंबर में 9,536 यूनिट्स स्कॉर्पियो की बिकीं.

    स्कॉर्पियो की सेल्स ग्रोथ की बात करें तो पिछले साल कंपनी ने इसी अवधि में 2,588 यूनिट्स सेल की थी. इस तरह स्कॉर्पियो की सेल में 268 पर्सेंट की इयर ऑन इयर ग्रोथ दर्ज की गई. स्कॉर्पियो एन नई लैडर फ्रेम चेसिस पर आधारित है और स्कॉर्पियो क्लासिक से बड़ी है.

    स्कॉर्पियो एन की बुकिंग केवल आधे घंटे में एक लाख यूनिट तक पहुंच गई क्योंकि इसे ग्राहकों के बीच अच्छी प्रतिक्रिया मिली और डिलीवरी भी शुरू हो गई है. हालांकि, एक्सयूवी700 और थार की तरह इसमें भी चुनिंदा वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड है. यह 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है. महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की लोकप्रियता निकट भविष्य में भी बने रहने की उम्मीद है.


    मारुति सुजुकी अर्टिगा पिछले महीने कुल 9,299 यूनिट्स के साथ दूसरे स्थान पर रही, जो 2021 में इसी महीने के दौरान 11,308 यूनिट्स के मुकाबले 18 प्रतिशत की निगेटिव ग्रोथ थी. महिंद्रा बोलेरो पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 1,755 यूनिट्स के मुकाबले 8,108 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही, जिसमें साल-दर-साल 362 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

    टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पिछले महीने देश में चौथी सबसे अधिक बिकने वाली 7-सीटर थी, क्योंकि एमपीवी ने 7,282 यूनिट की बिक्री दर्ज की. महिंद्रा XUV700,पांच और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध, 6,063 यूनिट्स के साथ पांचवें स्थान पर रही, जबकि 1,370 यूनिट्स के साथ 343 यूनिट्स की वृद्धि हुई, जबकि किआ कैरेंस की कुल 5,233 यूनिट्स सेल हुईं.

    Share:

    Pro Kabaddi: ब्लॉकबस्टर ओपनिंग डे, गत चैंपियन दबंग दिल्ली का सामना यू मुंबा से

    Fri Oct 7 , 2022
    बेंगलुरु: गत चैंपियन दबंग दिल्ली शुक्रवार (7 अक्टूबर) को यहां श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में सीजन 9 के शुरुआती मुकाबले में वीवो पीकेएल सीजन 2 के विजेता यू मुंबा से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह सीजन तीन स्थानों – बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद में आयोजित किया जाएगा. यह सीजन इस तरह से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved