img-fluid

Hyundai, किआ और मर्सिडीज की ये कार जनवरी 2024 में होगी लॉन्च, यहां जानिए डिटेल्स

January 01, 2024

नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत हो गई है, जनवरी 2024 में कई ऑटो कंपनी धमाल मचाने की तैयारी कर रही है. इस महीने हुंडई, किआ, मर्सिडीज जैसी कई नामी कंपनी अपनी एसयूवी और सेडान कार लॉन्च करेगी. अगर आप भी कारों के दीवाने हैं या फिर कोई नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको इसके बारे में जरूर जानना चाहिए.

जहां किआ Sonet Facelift 2024 मॉडल लॉन्च करेगी, वहीं हुंडई क्रेटा का नया वर्जन पेश करेगी. साथ ही मर्सिडीज अपनी GLS Facelift 2024 कार को इंडिया में लॉन्च करेगी. ये तीनों ही कार प्रीमियम सेगमेंट की कार है, जिन्हें एक बड़ा वर्ग पसंद करता है.

Kia Sonet Facelift 2024 : किआ का ये पॉपुलर एसयूवी जनवरी के मिड में लॉन्च की जाएगी. Sonet Facelift 2024 की बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है, जिसे आप 25000 रुपये देखकर बुक कर सकते हैं. वहीं जनवरी के दूसरे सप्ताह में Kia Sonet Facelift 2024 की प्राइस रिवील की जाएगी. किआ सोनेट फेसलिफ्ट एसयूवी पेट्रोल और डीजल ट्रिम में पेश की जाएगी, जिसमें कंपनी 6 वेरिएंट पेश करेगी. किआ की इस एसयूवी का मुकाबला नेक्सन, ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा XUV 3oo से है.


Hyundai Creta 2024 : हुंडई क्रेटा कंपनी की इंडिया में सबसे पॉपुलर एसयूवी है, जिसका नया वर्जन हुंडई 2024 में पेश करने जा रही है. हुंडई की ये एसयूवी 16 जनवरी को इंडिया में लॉन्च की जाएगी. जिसका सीधा मुकाबला मारुति ब्रेजा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर और टोयोटा अर्बन क्रूजर जैसी कारों से होगा. Hyundai Creta 2024 में डायनामिक रनिंग लाइट, कनेक्ट LED टेल लाइट, नया अलॉय व्हील और नई LED हेडलाइट मिलेगी. इसके साथ ही नई क्रेटा में एडंवास ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम मिलेगा.

मर्सिडीज GLS Facelift 2024 : मर्सिडीज की ये लग्जरी एसयूवी 8 जनवरी को पेश होगी. GLS Facelift 2024 एसयूवी में मॉडीफाइड बंपर मिलेगा. साथ ही इसमें नए अलॉय व्हील दिया जाएगा. इसके साथ ही GLS Facelift 2024 एसयूवी में नया इंटीरियर दिया जाएगा. साथ ही मर्सिडीज की ये नई एसयूवी दो नए इंजन ऑप्शन 3.0 लीटर 6 सिलेंडर डीजल इंजन और 3.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा.

Share:

प्लेट तोड़ने से लेकर रंगीन अंडरवियर पहनने तक, नए साल के अजीबोगरीब रिवाज

Mon Jan 1 , 2024
डेस्क: नए साल का स्वागत लोग अपने-अपने अंदाज में करते हैं. दुनिया के कई देश ऐसे हैं जहां नए साल की शुरुआत का तरीका बड़ा दिलचस्प होता है. कहीं पुरुष रंगीन अंडरवियर पहनते हैं तो कहीं परिवार के लोग मिलकर प्लेट तोड़ते हैं. एक देश ऐसा भी है जहां के लोग घर का पुराना सामान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved