img-fluid

मार्केट से गायब हुई Hyundai की ये कार, अब नई Electric SUV को लाने की तैयारी

June 29, 2024

नई दिल्ली: हुंडई ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Kona Electric को इंडियन मार्केट में बंद कर दिया है. हुंडई कोना भारत में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार थी. अब कंपनी इसके जगह अपनी एक पॉपुलर एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन उतारने के लिए पूरी तरह तैयार है. बता दें कि कंपनी इंडियन मार्केट में Creta Electric को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. हाल ही में क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन को कई बार टेस्टिंग करते देखा गया है. इससे उम्मीद है कि कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च कर सकती है.

क्रेटा ईवी का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. कंपनी की ये इलेक्ट्रिक कार मास मार्केट के लिए हिट साबित हो सकती है. बता दें कि कोना इलेक्ट्रिक को 2019 में लॉन्च किया गया था लेकिन ठीक इसके 5 साल बाद कंपनी ने मॉडल को अपने आधिकारिक वेबसाइट से चुपचाप हटा दिया है. इस कदम को हुंडई की क्रेटा ईवी की तैयारी से जोड़ा जा रहा है, जिसके 2025 की शुरुआत में शोरूम में आने की उम्मीद है.


कोना इलेक्ट्रिक को 25.30 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था. बाद में कम्पनी इसपर 2 लाख रुपये का डिस्काउंट भी दे रही थी. कोना इलेक्ट्रिक में 100 kW का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है, जो 131 bhp और 395 Nm का टॉर्क देता है. इसमें 39.2 kWh की बैटरी लगाई गई है, जिसके फुल चार्ज होने पर 453 किलोमीटर की रेंज मिलती है. कोना इलेक्ट्रिक को भारतीय बाजार में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिसमें से इसकी अधिक कीमत और क्रॉसओवर डिजाइन शामिल था.

इंडियन मार्केट में टाटा कर्व और मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार के आने की भी खबरें हैं. ऐसे में हुंडई को अपनी तैयारी मजबूत करनी होगी. मार्केट में लॉन्च होने के बाद क्रेटा ईवी की सबसे बड़ी चुनौती Tata Nexon EV और Mahindra XUV400 जैसी इलेक्ट्रिक कारें होंगी. इसका मुकाबला Maruti Suzuki EVX से भी हो सकता है. अगले साल जनवरी में क्रेटा ईवी लॉन्च हो सकती है, और इसकी कीमत कोना इलेक्ट्रिक से कम होगी. क्रेटा ईवी की एक्सपेक्टेड रेंज 350-400 किलोमीटर के आसपास होने की उम्मीद है. हालांकि, हुंडई ने इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है.

Share:

घायल महिला को एडिशनल सीपी गाड़ी में अस्पताल ले गए

Sat Jun 29 , 2024
इन्दौर। ऑफिस (Office) जा रहे एडिशनल सीपी (additional CP) को रास्ते में दुर्घटना (an accident) में घायल एक महिला (woman) सडक़ (road) पर पड़ी दिखाई दी तो वे गाड़ी से उतरे और खुद अपनी गाड़ी (vehicle) में डालकर उसे अस्पताल (hospital) ले गए। मंत्री, नेता, यातायात पुलिस के कर्मचारियों का कुछ समय से एक नया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved