img-fluid

Tata Nexon को पीछे छोड़, नंबर 1 बनी ये गाड़ी, कीमत बस इतनी

September 05, 2022

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने बीते अगस्त महीने में पॉजिटिव बिक्री दर्ज की है। अगस्त 2022 महीने में बेची गई 18,418 गाड़ियों के साथ मारुति सुजुकी बलेनो सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बनी। लेकिन इसके अलावा एक और चौकाने वाले आंकड़ा भी सामने आए है। दरअसल मारुति ब्रेजा ने सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट में नंबर 1 का स्थान हासिल किया है। ब्रेजा की कीमत 7.99 लाख से शुरू होती है। वहीं टाटा नेक्सन की कीमत 7.60 लाख से शुरू होती है। यह दोनों कीमत एक्स शोरूम है।

दूसरे, तीसरे नंबर पर कौन सी गाड़ियां?
नई मारुति ब्रेजा ने टाटा नेक्सन, हुंडई क्रेटा और टाटा पंच को पीछे छोड़ते हुए एसयूवी सेगमेंट में अपनी खोई हुई स्थिति वापस पा ली है। हालांकि, मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन के बीच का अंतर मामूली है। मारुति ने अगस्त 2022 में Brezza की 15,193 गाड़ियों को बेचा, जबकि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 12906 गाड़ियों को बेचा था, जो कि 18 प्रतिशत की सालाना बिक्री वृद्धि हैं। दूसरी ओर, टाटा मोटर्स ने पिछले महीने नेक्सॉन कॉम्पैक्ट एसयूवी की 15085 गाड़ियों को बेचा, जबकि अगस्त 2021 में कंपनी ने इसकी 10006 गाड़ियों को बेचा था। नेक्सॉन ने 51% की सालाना बिक्री वृद्धि दर्ज की है।


Hyundai ने अगस्त 2022 में Creta कॉम्पैक्ट SUV की 12,577 गाड़ियों को बेचा है, जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 12,597 गाड़ियों की बिक्री की थी। इसके अलावा टाटा मोटर्स ने अगस्त 2022 महीने में 12,000 से ज्यादा पंच एसयूवी की भी बिक्री दर्ज की है। पिछले महीने 12006 पंच एसयूवी की बिक्री के साथ यह एसयूवी सेगमेंट में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन गई है।

सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की टॉप 10 लिस्ट
सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की टॉप 10 लिस्ट में पहले नंबर पर मारुति बलेनो 18,418, दूसरी पर मारुति वैगनआर 18,398, तीसरे पर मारुति ब्रेजा 15,193, चौथे पर टाटा नेक्सन 15,085, पांचवे पर मारुति ऑल्टो 14,388, छठे पर हुंडई क्रेटा 12,577, सातवें पर टाटा पंच 12,006, आठवें पर मारुति ईको 11,999, नौवे पर मारुति डिजायर 11,868 और दसवें नंबर पर मारुति स्विफ्ट 11,275 रही है।

Share:

साल की सबसे बड़ी सेल, स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर 80% तक की छूट

Mon Sep 5 , 2022
नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन में फ्लिपकार्ट हर बार की तरह यूजर्स के लिए शानदार सेल लाने वाला है। कंपनी ने वेबसाइट और ऐप पर अपनी अपकमिंग Big Billion Days Sale को टीज करना शुरू कर दिया है। इस सेल में आपको ओप्पो, ऐपल, पोको, सैमसंग और वनप्लस के अलावा कई कंपनियों के स्मार्टफोन बेस्ट ऑफर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved