साल 2020 के खत्म होने में महज 10 दिन का समय बाकी है, और लगातार हम अपने लेख के जरिए आपको इस साल ऑटोमोबाइल सेक्टर की बड़ी खबरों से रूबरू करा रहे हैं। इसी क्रम में हम आज आपके लिए लेकर आए हैं, देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी की जानकारी। कोरोना के चलते वाहनों की सेल इस साल कुछ खास नहीं रही है, लेकिन अगस्त से उधोग पटरी पर लौट गया है, और लोगों ने इस सेगमेंट में हुंडई पर अपना खूब विश्वास भी दिखाया है। आइए विस्तार से बताते हैं
ये बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी:
हुंडई ने भारत में लॉकडाउन से ठीक पहले अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा को नए अवतार में लॉन्च किया था। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस कार की कीमत 9.82 लाख रुपये से लेकर 17.32 लाख रुपये तक तय की गई है। यह कार वर्तमान में 5 वैरिएंट में सेल की जाती है। जिसमें 5 सीटर लेआउट का विकल्प मिलता है।
तीन इंजन का मिलता है विकल्प:
हुंडई क्रेटा में बीएस6 कंम्पलाइंट किआ सेल्टॉस के इंजन का ही प्रयोग किया गया है, इस कार में 1.5लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है। बतौर गियरबाॅक्स कंपनी 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर और 7-स्पीड डीसीटी (डुअल-क्लच ऑटोमैटिक) का विकल्प भी देती है। हालांकि यह इंजन और वैरिएंट के आधार पर अलग-अलग है।
फीचर्स की लंबी सूची के साथ उपलब्ध:
फीचर्स की बात करें तो हुंडई क्रेटा में एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट और वेंटिलेटिड फ्रंट सीटें मिलती है। वहीं कंपनी ने इसमें कनेक्टेड कार टेक के साथ 7 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved