img-fluid

नामांकन रद्द होने पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ये उम्मीदवार, CJI ने कहा- हाई कोर्ट जाइए

April 19, 2024

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के बांका संसदीय क्षेत्र से याचिका दायर की गई थी. यहां से एक निर्दलीय उम्मीदवार जवाहर कुमार झा ने ये याचिका दायर की थी. इसमें कहा गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उनका नामांकन अवैध और मनमाने ढंग से रद्द कर दिया गया था.

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि अगर नामांकन पत्र खारिज होने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करना शुरू कर दिया जाए तो चुनाव में अराजकता हो जाएगी. अगर हम नोटिस जारी करेंगे और मामले की सुनवाई करेंगे तो यह चुनाव से आगे बढ़ जाएगा. आपको चुनाव कानून के अनुशासन का पालन करना होगा. सीजेआई ने कहा आपको चुनाव याचिका दायर करनी होगी. आप अनुच्छेद 32 के तहत फाइल नहीं कर सकते. डीवाई चंद्रचूड़ ने उन्हें हाई कोर्ट जाने के लिए कहा है.


बांका में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव
बांका में दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होना है. इसके लिए 28 मार्च से 4 अप्रैल तक नामांकन की तिथि निर्धारित थी. आपको बता दें कि इसमें महागठबंधन के जयप्रकाश नारायण यादव और एनडीए के गिरधारी यादव सहित कुल 19 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था, लेकिन अब बांका सीट के लिए नामांकन करने वाले 19 प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने नौ पर्चे विभिन्न कारणों से रद्द कर दिए थे.

10 प्रत्याशियों का नामांकन स्वीकृत
इस सम्बंध में बांका डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार ने कहा कि सभी कार्य चुनाव आयोग के नियमानुसार हुए हैं, नामांकन के बाद भी सभी उम्मीदवारों को कागजातों को सही रूप से भरने के लिए बुलाया गया था, इसके बाद भी सुधार नहीं हुए. सभी की वीडियोग्राफी कराई गई है. स्क्रूटनी के बाद कुल 10 प्रत्याशियों का नामांकन स्वीकृत किया गया है.

बांका लोकसभा सीट
बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं, इनमें से एक बांका लोकसभा सीट भी है. 2019 का चुनाव इस सीट पर जनता दल यूनाइटेड के नेता गिरिधारी यादव ने जीता था. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के जय प्रकाश नारायण यादव को करारी मात दी थी. तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार पुतुल कुमारी रही थीं. पुतुल कुमारी को 103,729 वोट मिले थे. वहीं, 44,398 वोटों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार मनोज कुमार चौथे नंबर पर काबिज थे.

Share:

अंतिम संस्कार के पैसे नहीं, मां ने बच्ची के शव को झाड़ियों में फेंका

Fri Apr 19 , 2024
फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है जहां एक मां ने अपनी बेटी के शव को झाड़ियों में फेंक दिया था क्योंकि उसके पास अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे. एक दुखियारी मां की कहानी जिसने भी सुनी उसकी आंखों में आंसू आ गए. यह पूरा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved