नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट (Budget 2024) गुरुवार को संसद में पेश हो गया. चुनाव से पहले अंतरिम बजट (Interim Budget) को पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का पूरा फोकस भारत (India) को विकसित राष्ट्र बनाने (make a developed nation) के पीएम मोदी के सपने पर रहा. उन्होंने अपने भाषण के दौरान मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हम 2047 तक भारत को ‘Viksit Bharat’ बनाने की ओर बढ़ रहे हैं।
2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र
निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने कहा कि आर्थिक सुधारों के साथ जिस तरह से मोदी सरकार में देश आगे बढ़ रहा है, हम 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बना देंगे. हम पारदर्शिता के साथ काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी का पूर्ण विश्वास है कि गरीब, महिला, अन्नदाता गरीब किसान उन्नत हो और तरक्की करे यही सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता है. इन्हें सशक्त करने पर हम विश्वास रखते हैं और इसी दिशा में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गरीब का कल्याण, देश का कल्याण. बीते 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।
PM बोले- विकसित भारत की नींव मजबूत करने की गारंटी
अंतरिम बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है. मैं निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. उन्होंने आगे कहा कि इस बजट में, युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का, भारत की Young Aspirations का प्रतिबिंब है. बजट में दो बड़े और महत्वपूर्ण ऐलान किए गए हैं. इनमें पहला रिसर्च और इनोवेशन पर 1 लाख करोड़ रुपये का फंड बनाने की घोषणा की गई है, तो दूसरा बजट में स्टार्टअप्स को मिलने वाली टैक्स छूट (Startups Tax Benefits) के विस्तार का ऐलान किया गया है।
देश के भविष्य के निर्माण का बजट
प्रधानमंत्री ने अंतरिम बजट के खास पॉइंट का जिक्र करते हुए कहा कि गांवों और शहरों में गरीबों के लिए हमने 4 करोड़ से अधिक घर बनाए और अब हमने 2 करोड़ और घर बनाने का लक्ष्य रखा है. पीएम ने कहा कि हमने 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, अब इसे बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला और किसान सभी को सशक्त करेगा. उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि निर्मला सीतारमण का ये बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है. ये बजट Inclusive और innovative बजट है, इसमें Continuity का Confidence है।
शाह बोले- विकसित भारत की रूपरेखा वाला बजट
अंतरिम बजट (Interim Budget) को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा कि 2024-25 का अंतरिम बजट 2047 तक विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने की रूपरेखा प्रस्तुत करने वाला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #VikasitBharatBudget के साथ लिखा, बजट भाषण भारत को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने की मोदी सरकार की यात्रा में पिछले 10 वर्ष में प्राप्त उपलब्धियों पर रोशनी डालता है।
इंफ्रास्ट्रक्चर मैन्युफैक्चरिंग पर जोर
पीएम मोदी के मुताबिक, अंतरिम बजट के बड़े ऐलानों पर गौर करें तो बजट में फिस्कल डेफिसिट को नियंत्रण में रखते हुए कैपिटल एक्सपेंडीचर को 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई है. इससे भारत में 21वीं सदी के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के साथ ही युवाओं के लिए अनगिनत रोजगार के नए अवसर तैयार होंगे. बजट में 300 यूनिट फ्री बिजली से लेकर Vande Bharat स्टैंडर्ड की 40 हजार आधुनिक बोगियां बनाकर, उन्हें सामान्य यात्री ट्रेनों में लगाने का ऐलान किया गया है, इससे देश के अलग-अलग रेल रूट पर करोड़ों यात्रियों में आरामदायक यात्रा का अनुभव बढ़ेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved