नई दिल्ली। टू व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड इन दिनों ग्राहकों की चहेती बनी हुई है, जिसके बाइक्स लॉन्च होते ही धमाल मचा देती हैं। रॉयल एनफील्ड ने धमाल मचा रखा है, कंपनी ने 250 CC से लेकर 500 CC तक के क्रूजर और एडवेंचर बाइक सेगमेंट में मार्केट पर कब्जा कर रखा है।
250 सीसी से लेकर 500 सीसी बाइक सेगमेंट मार्केट पर 95 फीसदी कब्जा सिर्फ रॉयल एनफील्ड का है। यानी डेढ़ लाख रुपये से ज्यादा की सबसे ज्यादा बाइक्स रॉयल एनफील्ड की बिकती हैं और इनमें सबसे ज्यादा बिक्री रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की होती है। बीते दिनों रॉयल एनफील्ड की धांसू क्रूजर बाइक Meteor 350 लॉन्च हुई है इसके सभी वेरियंट की बंपर बिक्री हो रही है।
रॉयल एनफील्ड ने इस साल अप्रैल से लेकर नवंबर तक 251cc से 500cc बाइक सेगमेंट की 3,11,388 यूनिट बेचीं, जो कि इस सेगमेंट के बाइक का करीब 95 फीसदी मार्केट शेयर है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि रॉयल एनफील्ड पूरी तरह मार्केट के साथ ही लोगों के दिनों पर भी छाई हुई है। बजाज केटीएम, होंडा, बीएमडब्ल्यू टीवीएस, कावासाकी महिंद्रा और यामाहा जैसी कंपनियां तो रॉयल एनफील्ड के आगे टिकती भी नहीं हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved