• img-fluid

    भारतीय बाजार में धूम मचाने आ रही है Bajaj की ये बाइक, जानें क्‍या होगा खास

  • May 19, 2021

    नई दिल्ली. वाहन निर्माता कंपनी Bajaj भारत में अपनी दमदार बाइक Pulsar नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को जल्‍द ही पेश कर सकती है। इस बाइक को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। दिखने में पल्सर का नया मॉडल 220F जैसा ही है। जानकारों का मानना है की कंपनी इस बाइक में 250cc की क्षमता का इंजन इस्तेमाल कर सकती है।

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस बाइक को हॉफ फेयर्ड और नेक्स्ट स्ट्रीट मॉडल के तौर पर लॉन्च करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि Bajaj की ये बाइक अभी तक के मौजूदा पल्सर मॉडल्स में से सबसे तेज रफ़्तार की बाइक होगी। टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई बाइक में छोटा विंड स्क्रीन, हैंडलबार पर क्लिप्स और मस्क्यूलर फ्यूल टैंक देखने को मिला है।



    कंपनी ने इस बाइक की राइडिंग पोजीशन को ज्यादा आरामदायक नहीं बनाया है। इस बाइक के साइड पैनल्स, LED टेल लाइट्स, व्हील्स, ब्रेक, सस्पेंशन और फ्यूल टैंक इत्यादि हॉफ फेयर्ड मॉडल (Half Fired Model) जैसे ही है। ये बाइक पल्सर रेंज की पहली नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल बाइक हो सकती है।

    इंजन में क्‍या होगा खास –
    मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार कंपनी इस बाइक में 250cc की क्षमता के इंजन का इस्तेमाल कर सकती है, जो 24 bhp की पावर देता है। कंपनी पहली बार पल्सर रेंज कि किसी बाइक में बतौर स्टैंडर्ड मोनोशॉक सस्पेंशन दे सकती है। इस से पहले ये RS और NS जैसे मॉडल में देखने को मिलता था। बजाज अपनी इस नई बाइक मॉडल को इसी साल बाजार में उतार सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी किसी त्यौहार में इस बाइक को पेश कर सकती है। बाइक के लॉन्च से पहले अभी इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं है ।

    Share:

    Corona के कारण मिला खास मौका, Lockdown के 14 महीने बिताए लग्‍जरी 5 स्‍टार होटल में

    Wed May 19 , 2021
    न्‍यूयॉर्क। कोरोना लॉकडाउन (Corona Lockdown) ने कई देशों की अर्थव्‍यवस्‍था को संकट में ला दिया। लोग बेरोजगार हो गए, कई व्‍यापारियों को बड़े नुकसान हुए। वहीं लॉकडाउन के कारण एक व्‍यक्ति को ऐसा खास मौका मिला, जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी नहीं था। रॉबर्ट मालिया नाम के इस व्‍यक्ति को लॉकडाउन के 14 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved