• img-fluid

    NDA का हिस्सा बनी दक्षिण की ये बड़ी पार्टी, इस राज्य में कई वर्षों चलाई है सरकार

  • September 22, 2023

    नई दिल्ली। कई दौर की बातचीत और अफवाहों के बाद आखिरकार जनता दल (एस) आज शुक्रवार को NDA में शामिल हो गई। आज दिल्ली में एचडी कुमारस्वामी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान जेडीएस ने आगामी लोकसभा चुनाव में NDA गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया। इस मुलाकात के बाद जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए बताया कि जेडीएस ने NDA में शामिल होने का फैसला किया है।

    जेपी नड्डा ने अपने ट्वीट में लिखा, “आज कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जद(एस) नेता एच.डी.कुमारस्वामी से मुलाकात की। मुझे खुशी है कि जद (एस) ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा बनने का फैसला किया है। हम एनडीए में उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं। यह एनडीए और प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया-स्ट्रॉन्ग इंडिया दृष्टिकोण को और मजबूत करेगा।


    राजनीतिक पंडितों के अनुसार आगामी लोकसभा चुनावों में बीजेपी और जेडीएस दोनों पार्टियों के लिए यह कदम बेहद ही लाभदायक हो सकता है। विधानसभा चुनाव में जहां बीजेपी ने दक्षिण में अपना इकलौता गढ़ भी गंवा दिया था। वहीं जेडीएस भी मात्र 19 सीटों पर ही सिमट कर रह गई थी। दोनों दलों के कई बड़े नेता चुनाव हार गए थे। इस लिहाज से लोकसभा चुनाव क एलिए यह साझेदारी बेहद ही अहम मानी जा रही है।

    Share:

    महिला आरक्षण विधेयक को एक बार फिर तत्काल लागू करने की मांग की राहुल गांधी ने

    Fri Sep 22 , 2023
    नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व प्रमुख (Former Congress chief) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को एक बार फिर (Once Again) परिसीमन और जनगणना के खंड को हटाकर (By Removing the clause of Delimitation and Census) महिला आरक्षण विधेयक (Women’s Reservation Bill) को तत्काल लागू करने (Immediate Implementation) की मांग की (Demanded) । उन्होंने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved