• img-fluid

    Facebook का ये बड़ा फीचर Twitter में आ रहा है, हो रही है टेस्टिंग

  • March 25, 2021

    डेस्क। क्या Twitter भी अब फेसबुक की राह चल पड़ा है? दरअसल माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो फेसबुक जैसा ही है। फेसबुक पर जिस तरह किसी पोस्ट पर इमोजी के साथ रिएक्ट करते हैं उसी तरह का फीचर ट्विटर भी लाने की तैयारी में दिख रहा है। हालांकि अभी के लिए ये सिर्फ आईडिया है और इसकी टेस्टिंग की जानी बाकी है।

    टेक क्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर पिछले महीने से ट्विटर इस फीचर को लेकर यूजर्स के साथ सर्वे कर रहा है। ताकि ये समझ सके कि लोगों को ये कितना पसंद आने वाला है या लोग इसे ना पसंद करेंगे। टेक क्रंच द्वारा शेयर किए गए इस स्क्रीनशॉट में इन रिएक्शन इमोजीज को देखा जा सकता है। इनमें लाफिंग फेस विद टियर्स, थिंकिंग फेस और क्राइंग फेस है। इसके अलावा एंग्री फेस, फायर इमोजी और शॉक्ड फेस इमोजी भी दिया गया है।


    गौरतलब है कि अभी किसी भी ट्वीट पर यूजर्स सिर्फ हार्ट रिएक्शन दे सकते हैं। यानी ट्वीट लाइक कर सकते हैं। ट्विटर पर ट्वीट लाइक के अलावा दूसरा रिएक्शन देना का ऑप्शन नहीं है। हालांकि कुछ समय पहले ही ट्विटर ने अपने DM यानी डायरेक्ट मैसेज में इमोजी के साथ रिएक्शन देने का ऑप्शन लाया है। किसी के मैसेज पर आप इमोजी के साथ रिएक्ट कर सकते हैं।

    द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी ट्विटर पर कॉन्वर्सेशन में लोगों को एक्स्प्रेस करने के लिए कंपनी अलग तरीके पर काम कर रीह है। हालांकि ट्विटर की तरफ से ये कहा गया है कि ये अभी शुरुआती स्टेज में है। इसलिए ये कहना मुश्किल है कि ये फीचर आएगा ही। कई बार टेस्टिंग फेज के बाद इसे कैंसिल भी कर दिया जाता है।

    Share:

    पश्चिम बंगाल : Amit Shah बोले - घुसपैठियों को चुन-चुन कर निकालेंगे बाहर

    Thu Mar 25 , 2021
    कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बंगाल (Bengal) में सरकार बनाने के लिए चुनाव प्रचार (Election Campaign) पर जोर लगा रखा है। पहले चरण के लिये प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को पुरुलिया के बाघमुंडी क्रिकेट मैदान पर जनसभा को संबोधित करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved