• img-fluid

    NASA का दावा: अंतरिक्ष से तेज रफ्तार में धरती की तरफ आ रही बड़ी आफत!

  • May 24, 2022

    वॉशिंगटन । नासा (NASA) के सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज (Center for Near Earth Object Studies – CNEOS) के मुताबिक, एक विशालकाय क्षुद्रग्रह (Asteroid) 27 मई को पृथ्वी के बेहद करीब से होकर गुजरने वाला है. यह एस्टेरॉयड बुर्ज खलीफा के आकार से करीब दोगुना बड़ा है और कुतुब मीनार से 24 गुना बड़ा.

    हालांकि, इसमें डर जैसी कोई बात नहीं है. इस एस्टेरॉयड का नाम 7335 (1989 JA) है, जो पृथ्वी से करीब 40 लाख किलोमीटर दूर होगा. यह दूरी पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की औसत दूरी से करीब 10 गुना ज्यादा है.


    फिर भी, ऐस्टेरॉयड के विशाल आकार (1.8 किमी व्यास) और पृथ्वी से इसकी दूरी को देखते हुए, नासा ने इसे ‘संभावित रूप से खतरनाक’ की श्रेणी में रखा है. इसका मतलब यह है कि अगर कभी इस एस्टेरॉयड की कक्षा बदलती, तो यह हमारे ग्रह को भारी नुकसान पहुंचा सकता था.

    नासा के मुताबिक, 7335 (1989 JA) पृथ्वी के करीब आने वाला सबसे बड़ा एस्टेरॉयड है. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यह एस्टेरॉयड करीब 76,000 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा है. 23 जून, 2055 से पहले यह एस्टेरॉयड पृथ्वी के करीब नहीं आएगा.

    यह एस्टेरॉयड 29,000 से ज्यादा नियर अर्थ ऑब्जेक्ट्स (NEO) में से एक है जिन्हें नासा हर साल ट्रैक करता है. नासा के मुताबिक, NEO यानी ऐसी खगोलीय ऑब्जेक्ट जो पृथ्वी की कक्षा के लगभग 4.8 मिलियन किमी तक अंदर आते हैं. इनमें से ज्यादातर ऑब्जेक्ट्स बहुत छोटे हैं. लेकिन नासा का कहना है कि 7335 (1989 JA) 99% NEO से बड़ा है.

    Share:

    MP : कांग्रेस MLA हुकुम सिंह के बेटे की दबंगई, नशे में एसयूवी से कार में मारी टक्कर

    Tue May 24 , 2022
    भोपाल । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मंत्री, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और शाजापुर (Shajapur) के मौजूदा विधायक हुकुम सिंह कराड़ा (MLA Hukum Singh Karada) के शराब के नशे में धुत पुत्र रोहिताप सिंह कराड़ा (Rohitap Singh Karada) ने रविवार को देर रात में भोपाल-इंदौर हाईवे (Bhopal-Indore Highway) पर तोड़फोड़ की. उन्होंने एक कार में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved