• img-fluid

    प्रियंका चोपड़ा के करियर में 22 साल बाद आया यह बड़ा दिन, बोली- मुश्किल में पड़ सकती हूं…

  • March 11, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Bollywood actress Priyanka Chopra) प्रोजेक्ट Citadel को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। रूसो ब्रदर्स के निर्देशन में बनी इस सीरीज के लिए प्रियंका चोपड़ा को पहली बार उनके मेल को-स्टार के बराबर फीस मिली है। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि हो सकता है कि यह बोलकर मैं मुश्किल में पड़ जाऊं, लेकिन निर्भर करेगा कि मेरी कही हुई बात को कौन देख रहा है।

    प्रियंका को पहली बार मिली बराबर की फीस
    प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “मैं पिछले 22 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (entertainment industry) में काम कर रही हूं। मैंने अभी तक के अपने करियर में 70 से ज्यादा फिल्में और 2 टीवी शोज किए हैं। लेकिन जब मैंने Citadel की, तो यह मेरे करियर में पहली बार था जब मुझे बराबर की फीस दी गई। मुझे यह कहते हुए हंसी आ रही है, लेकिन यह पागल करने जैसा था।”


    प्रियंका को हमेशा था इस बात का अफसोस
    प्रियंका चोपड़ा ने अपने मन की तकलीफ जाहिर करते हुए कहा, “मैं भी बराबर की मेहनत और काम करती थी, लेकिन मुझे हमेशा कम फीस दी जाती थी। लेकिन अमेजन स्टूडियो ने कहा कि आप ये डिजर्व करती हैं, आप दोनों को-लीड्स हैं, यह अनफेयर हो जाएगा (अगर आपको कम फीस दी जाए)। तब मेरा रिएक्शन था कि आप सही कह रहे हैं। यह गलत होगा।”

    हॉलीवुड है प्रियंका चोपड़ा का मेन फोकस
    बता दें कि शादी के बाद से प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ ज्यादातर बाहर ही रहती हैं और अब उनका मुख्य फोकस हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स (Hollywood Projects) पर रहता है। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इस बीच अपने हिंदी पट्टी के फैंस का भी ख्याल रखती हैं और बीच-बीच में भारतीय फिल्मों में भी नजर आती रहती हैं। बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा आज की डेट में एक फिल्म के लिए 14 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं।

    Share:

    लालू ने ED की रेड पर संघ-भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले-निम्नस्तर पर उतर आयी BJP

    Sat Mar 11 , 2023
    पटना (Patna) । लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले (land for job scam cases) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा बेटा, बेटी, समधी और अन्य करीबियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Prasad) खुद सामने आ गए हैं। संघ और भाजपा (RSS and BJP) के खिलाफ लालू ने मोर्चा खोल दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved