डेस्क। ग्लोबल वॉर्मिंग (Global Warming) दुनियाभर के लिए बेहद बड़ी समस्या बनकर उभरा है. ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण दुनिया का लगभग हर देश अफेक्ट हुआ है. मौसम में परिवर्तन (Change In Climate) से लेकर कई जीव-जंतुओं पर भी इसका असर देखने को मिला है. हालांकि, कुछ ऐसे देश हैं जिनके अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है. इसमें से एक है ब्रिटेन. दुनिया के टॉप वैज्ञानिक ने दावा किया है कि जिस हिसाब से मौसम में परिवर्तन है, उसके बाद ब्रिटेन बर्फ में जम जाएगा.
अपनी स्टडी में डॉ निकलस बॉयर्स (Dr Niklas Boers) में कहा कि बीते एक हजार साल में पहली बार गल्फ (Gulf) से यूरोप की तरफ आने वाली गर्म हवा का बहाव सबसे कमजोर पड़ा है. अटलांटिक सर्कुलेशन की वजह से ही यूरोप में गर्म हवा आती है. लेकिन अब ये बहाव काफी कम हो गया है जिसकी वजह यहां तापमान गिरता जा रहा है. अगर हालात ऐसे ही रहे तो जल्द ब्रिटेन बर्फ से ढंक जाएगा. इसके बाद यहां जीवन खत्म हो जाएगा.
कुछ ही सालों में आएगा बदलाव
साइंटिस्ट्स ने बताया कि गल्फ से बहने वाले गर्म हवा के बहाव में काफी कमी आई है. इसकी वजह से यूरोप गिर रहा है. पिछले साल ही University of Northumberland ने वॉर्निंग जारी करते हुए कहा था कि आने वाले 30 साल पृथ्वी के लिए मिनी आइस एज होंगे. इस दौरान तापमान बेहद कम हो जाएगा और दुनिया को -50 डिग्री सेल्सियस तापमान तक झेलना पड़ेगा.
ठंडा हो जाएगा सूरज
इस दावे में सूरज को लेकर भी कई बातें कही गई है. दावा किया गया है कि सूरज के तापमान में भी भारी गिरवाट दर्ज की गई है. इस वजह से उसकी गर्मी भी कम होती जा रही है. जिस हिसाब से सूरज की तपिश कम हो रही है, उसकी वजह से ब्रिटेन में सूरज की रोशनी खत्म हो जाएगी और वहां बर्फ जम जाएगी. हालांकि, कई वैज्ञानिकों ने इस दावे के बाद लोगों से घबराने को नहीं कहा है. कई लोगों ने मिनी आइस एज को अफवाह बताया. कहा कि बदलाव आएगा तो कई हिस्सों में आएगा. इस तरह सिर्फ एक देश बर्फ में नहीं बदलेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved