• img-fluid

    विक्की कौशल के हाथ से निकली यह बड़ी बजट की फिल्म? मेकर्स को नहीं अभिनेता पर भरोसा

  • July 28, 2022


    डेस्क। बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्म निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने कोरोना महामारी से कुछ ही दिन पहले एलान किया था कि, वह एक सुपरहीरो फिल्म बनाएंगे। इस सुपरहीरो फिल्म का नाम ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ रखा गया। फिल्म के निर्देशन की कमान रॉनी स्क्रूवाला ने निर्देशक आदित्य धर को सौंपी थी, जिन्होंने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए विक्की कौशल के नाम पर मुहर लगाई थी।

    फिल्म के कुछ पोस्टर्स के आने के बाद खबर आई थी कि रॉनी स्क्रूवाला ने फिल्म से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। आदित्य धर के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का बजट ज्यादा होने के कारण इस फिल्म को बंद कर दिया गया था। रॉनी के मना करने के बाद से ही आदित्य को नए निर्माता की तलाश कर रहे थे और उनकी तलाश जियो स्टूडियो पर जाकर खत्म हुई। बहुत मशक्कत के बाद जियो स्टूडियो ने फिल्म में पैसे लगाने के लिए हां की था, लेकिन अब एक बार फिर आदित्य और निर्माताओं के बीच कलह की खबरें आ रही हैं।

    निर्माताओं को हुई कास्टिंग से दिक्कत
    आदित्य धर के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ को लेकर शुरुआत से ही नेगेटिव खबरें आ रही हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रॉनी स्क्रूवाला के बाद अब जियो स्टूडियोज के साथ भी आदित्य की तीखी बहस हो गई है। इस बार इस बहस का कारण और कोई नहीं फिल्म के मुख्य अभिनेता के तौर पर चुने गए विक्की कौशल बने।


    दरअसल, आदित्य ने विक्की कौशल का नाम फिल्म के लीड एक्टर के तौर पर फाइनल किया है, जबकि जियो स्टूडियो को इस प्रोजेक्ट के लिए विक्की कौशल पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘निर्माता को फिल्म में सामंथा रुथ प्रभु को कास्ट करने से कोई परेशानी नहीं है लेकिन उन्हें लगता है कि विक्की कौशल पर 225 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करना सही साबित नहीं होगा।’

    विक्की की मुश्किलें बढ़ीं
    आदित्य धर और विक्की कौशल एक साथ फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ में भी काम कर चुके हैं। इस जोड़ी की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। इतना ही नहीं फिल्म में अपने अभिनय के लिए विक्की ने खूब तारीफें भी लूटी थीं। इसी वजह से विक्की शुरू से ही इस फिल्म के आदित्य की पहली पसंद थे। आदित्य के मुहर लगाने के बाद से ही विक्की इस फिल्म की तैयारी में जुट गए थे। लेकिन अब जियो स्टूडियो के हाथ खड़े करने के बाद विक्की का फिल्म में कास्ट होना थोड़ा मुश्किल लग रहा है।

    ये अभिनेता हैं निर्माताओं की पहली पसंद
    आदित्य और निर्माताओं के बीच हुई इस बहस के बाद एक और खबर सामने आ रही है कि ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ के लिए जियो स्टूडियोज की पहली पसंद ऋतिक रोशन और रणवीर सिंह हैं। रिपोर्ट के अनुसार, निर्माताओं का मानना है कि आज जब बॉक्स ऑफिस पर फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप हो रही हैं, तो वह रिस्क नहीं लेना चाहते। वह किसी बड़े स्टार को लेकर ही फिल्म बनाएंगे। अब देखना होगा कि क्या आदित्य विक्की को कास्ट करने में सफल होते हैं या फिर उन्हें निर्माताओं के आगे झुकना पड़ेगा।

    Share:

    MP में बेहद अद्भुत और चमत्कारी है यह शिव मंदिर, स्वयं भगवान राम ने की थी इस शिवलिंग की स्थापना

    Thu Jul 28 , 2022
    जबलपुर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में दो ज्योतिर्लिंग समेत कई प्राचीन और प्रसिद्ध शिव मंदिर(famous shiva temple) हैं। ऐसा ही एक अद्भुत और चमत्कारी शिव मंदिर (Miraculous Shiva Temple) जबलपुर जिले में स्थित हैं। इस मंदिर के संबंध में कहा जाता है कि वनवास काल के दौरान स्वयं भगवान राम ने इस मंदिर में बालू के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved