• img-fluid

    केवल 30 मिनट में होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन अप्रूव कर रहा है ये बड़ा बैंक

  • January 03, 2021

    मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र के तीसरे सबसे बड़े बैंक- बैंक ऑफ बड़ौदा ने नए साल पर अपने ग्राहकों को उम्मीदों और सकारात्मक संकेतों से भरा संदेश देते हुए नववर्ष पर ‘एक फॉरएवर रिश्ता’ अभियान लॉन्च किया है। वहीं बैंक होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन के लिए ग्राहकों को परेशानी को समझते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक और सुविधा की शुरुआत की है। डिजिटल लोन प्रॉसेस को लोन आवेदक की फाइनेंसियल प्रोफाइल के विभिन्न स्रोतों के जरिए पूरी की जाती है।

    दावा है कि इस प्लेटफॉर्म की मदद से ग्राहकों के होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन एप्लीकेशन 30 मिनट में अप्रूव हो जाएंगे। वहीं यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक हैं तो आप रिटेल खरीदारी के लिए भी प्री-एप्रूव्ड माइक्रो पर्सनल लोन ले सकते हैं। ये लोन बैंक ऑफ बड़ौदा के ऐप एम-कनेक्ट से महज 60 सेकंड्स में अप्रूव होगा। यदि आप चाहे तो इस राशि को अपने बचत खाते में भी मंगा सकते है। इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा इस राशि को वापस करने के लिए 3 से 18 महीने का ईएमआई ऑप्शन भी देगा।

    बैंक ने कहा कि उसके ब्रांड दर्शन में अपने ग्राहकों की सुविधा सवोर्परि है और यह नया अभियान इसी फिलॉस्फी को आगे बढ़ाता है। इस अभियान के माध्यम से बैंक अपने ग्राहकों को आशावाद का संदेश देना चाहता है। यह अभियान देशभर में 10 अलग-अलग भाषाओं में जारी किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य भावी ग्राहकों के बीच उत्पाद जागरूकता के साथ ब्रांड जागरूकता पैदा करना है। बैंक यह बताना चाहता है कि वह हमेशा ग्राहकों के साथ है और अपने विस्तृत प्रोडक्ट रेंज और सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के ऑफरों के साथ ग्राहकों के सपनों को साकार करने में उनका समर्थन करना चाहता है।

    Share:

    इन्दौर से कोच्चि के लिए 5 से सीधी उड़ान

    Sun Jan 3 , 2021
    चेन्नई में तकनीकी परीक्षण के लिए उतरेगी उड़ान, सवा 4 घंटे में होगा सफर इन्दौर। इंदौर से कोच्चि के लिए इंडिगो 5 जनवरी से सीधी उड़ान शुरू करने जा रहा है। अभी तक केरल के लिए सीधी उड़ान नहीं थी। वहीं आज से फ्लाय बिग भी इंदौर से अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू कर रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved