नई दिल्ली: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने दो करोड़ रुपये से कम की खुदरा सावधि (retail term) जमाओं पर ब्याज दरों में 0.20 प्रतिशत तक की वृद्धि की है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने ऐलान के साथ ही जानकारी दी है कि नयी दरें 13 सितंबर 2022 से प्रभावी हो गई हैं. रिजर्व बैंक (reserve Bank) के द्वारा प्रमुख दरें बढ़ने के साथ ही बैंक ज्यादा से ज्यादा जमा को आकर्षित (Attracted) करने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं.
इससे पहले एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने भी पिछले हफ्ते अपनी एफडी दरों को बढ़ाने का ऐलान किया था. पिछले एक महीने में एसबीआई, एचडीएफसी बैंक सहित कई अन्य बैंक जमा दरों में बढ़ोतरी कर चुके हैं. बैंक ने बुधवार को कहा कि एक साल की अवधि वाली घरेलू और एनआरओ (प्रवासी साधारण) सावधि जमा पर अब 5.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, जो पहले 5.30 प्रतिशत था. इसी तरह 400 दिनों से तीन साल तक की अवधि वाली जमा पर ब्याज दर 5.45 फीसदी से बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दी गई है.
तीन साल से 10 साल तक की अवधि के लिए नयी दर 5.65 प्रतिशत है, जो पहले से 0.15 प्रतिशत अधिक है. बैंक ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक साल की जमा पर ब्याज दर छह प्रतिशत होगी, जो पहले 5.80 प्रतिशत थी. इसी तरह अन्य अवधियों के लिए निवासी वरिष्ठ नागरिकों को अब 5.95 से 6.50 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा. इसमें 0.15 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई है.बैंक ऑफ बड़ौदा ने बड़ौदा टैक्स सेविंग्स सावधि जमा और बड़ौदा एडवांटेज सावधि जमा जैसी योजनाओं पर भी ब्याज दर में बढ़ोतरी की है.
आने वाले समय में ब्याज दरों में और बढ़त का अनुमान है. दरअसल इस महीने के अंत में रिजर्व बैंक अपनी पॉलिसी समीक्षा का ऐलान करेगा. महंगाई दर के एक बार फिर बढ़कर 7 प्रतिशत पर पहुंचने से संभावना जताई जा रही है कि रिजर्व बैंक प्रमुख दरों में और बढ़ोतरी कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो बैंक जमा को आकर्षित करने के लिए ग्राहकों को और बेहतर दरें ऑफर कर सकते हैं. जिससे फेस्टिव सीजन में भी जमा दरों में बढ़त का तोहफा मिल सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved