img-fluid

इस बड़े बैंक ने FD पर Interest Rates में किया बदलाव, यहां तुरंत चेक करें नई दरें

July 17, 2021

नई दिल्ली: आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. ये बैंक अपने ग्राहकों को कई तरह की एफडी स्कीम्स (FD) देता है. बैंक ने इसी बीच अपने ब्याज ड्रोन में बदलाव किया है. आईडीबीआई बैंक सीनियर सिटीजंस के लिए एफडी पर विशेष ब्याज दर भी ला रहा है. सीनियर सिटीजंस के लिए आईडीबीआई बैंक ने एफडी पर ब्याज दरें 3.2% से 5.3% कर दी हैं. यहां देखें नई ब्याज दरें और डिटेल्स .

ब्याज दरों में हुआ बदलाव
नई ब्याज दर के तहत अब 7 से 14 दिन और 15 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर आईडीबीआई बैंक 2.7% ब्याज देगा. इसके अलावा 31 से 45 दिन में मैच्योर होने वाली जमा के लिए 2.8%, 46 से 90 दिन में मैच्योर होने वाली जमा के लिए 3% और 91 दिन से 6 महीने में मैच्योर होने वाली जमा के लिए 3.5% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. वहीं 6 महीने से एक साल तक मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 4.3% ब्याज देता है.

ये रहीं नई ब्याज दरें
इसके अलावा एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 5% ब्याज दर, एक साल से अधिक व तीन साल से कम की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.1% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. बैंक तीन साल से अधिक व पांच साल से कम की अवधि वाली एफडी पर 5.3% ब्याज दर ही दे रहा है. और पांच साल से 10 साल तक की एफडी पर 5.25% ब्याज दर है. वहीं, 10 साल से ज्यादा समय के लिए 4.8% की ब्याज दर होगी. ये IDBI बैंक की नई दरें ग्राहकों के लिए14 जुलाई से प्रभावी होगा. ये दरें 2 करोड़ से कम की रकम के लिए हैं.

Share:

बिहार : महंगाई के विरोध में कांग्रेस के बाद सड़क पर उतरने को तैयार राजद, लालू ने सरकार को बताया 'जालिम'

Sat Jul 17 , 2021
पटना। बिहार (Bihar) में विपक्ष अब महंगाई को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने की कोशिश में जुटा है। राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad) ने सरकार को ‘जालिम’ (Government Zalim) बताते हुए कहा कि बेरोजगारी, गरीबी बढ़ रही है और सरकार आम जनता से लड़ रही है।कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को महंगाई के विरोध […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved