• img-fluid

    WhatsApp पर दिल्ली हाईकोर्ट की ये बड़ी कार्रवाई, अकाउंट ब्लॉक करने का निर्देश

  • December 29, 2021


    दिल्‍ली । उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने व्हाट्सएप (WhatsApp) को दैनिक भास्कर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Dainik Bhaskar Corporation Limited) के ई-समाचार पत्रों को अवैध रूप से प्रसारित करने वाले 80 से अधिक समूहों को हटाने या ब्लॉक करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने व्हाट्सएप और ई-पेपर सर्कुलेट करने वाले ग्रुप के एडमिन को भी समन जारी किया है।

    न्यायमूर्ति संजीव नरूला (Justice Sanjeev Narula) ने कहा कि एक प्रथम दृष्टया मामला बनता है और इसलिए एक अपूरणीय क्षति होगी यदि समूह के ई-समाचार पत्रों के अवैध संचलन और वितरण को रोकने के लिए एक पक्षीय निषेधाज्ञा नहीं दी जाती। अदालत ने कहा कि अगली सुनवाई से पहले आवेदन के पहचाने गए व्हाट्सएप समूहों को हटाने, ब्लॉक करने का निर्देश दिया जाता है – जो वादी के ई-समाचार पत्र को अनधिकृत और अवैध रूप से प्रसारित कर रहे हैं।


    अदालत दैनिक भास्कर समूह द्वारा दायर उस याचिका पर सुनवाई कर रही है। यहां याची ने कहा उसने सब्सक्रिप्शन मॉडल पर ई-पेपर के जरिए अपने अखबारों का डिजिटल सर्कुलेशन शुरू किया। मॉडल को विकसित करने के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन लगे और सदस्यता एक एकल उपयोगकर्ता के लिए है, जिसके पास ई-समाचार पत्र डाउनलोड करने का विकल्प है। याची ने तर्क दिया कि व्हाट्सएप समूहों पर प्रसारित की जा रही प्रतियां अवैध हैं। इस मामले में अगली सुनवाई दो मई, 2022 को होगी।

    Share:

    वर्जीनिया के जनरल रॉबर्ट ई ली की 130 साल पुरानी मूर्ति के नीचे मिला टाइम कैप्सूल, जानें क्‍या है इस्‍तेमाल

    Wed Dec 29 , 2021
    रिचमंड। अमेरिका के वर्जीनिया (Virginia of America) में रॉबर्ट ई ली (Robert E. Lee) नाम के जनरल की 130 साल पुरानी मूर्ति (130 year old statue of General) के नीचे लंबे समय से जमीन में दबा एक टाइम कैप्सूल (a time capsule buried in the ground) मिला है. इस टाइम कैप्सूल (time capsule) के मिलने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved