मुंबई। फिल्म निर्माता पूजा भट्ट को शराब छोड़े चार साल पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर जश्न मनाते हुए पूजा ने कहा कि यह सफर बहुत समृद्धिपूर्ण रहा है। फिल्म निर्माता ने अपने ट्विटर पेज पर एक सीनीरी पोस्ट की।
शेयर सीनरी को कैप्शन देते हुए पूजा भट्ट ने लिखा, “संयम के आज चार साल हो गए. इससे पहले गुलाबी शैम्पेन, माल्ट और शहर की भीड़ होती थी। अब यह गुलाबी आसमान और शहरों से दूर एकांत सड़के हैं। यह कितनी समृद्ध करने वाली और रफ्तार वाली यात्रा है।” उन्होंने कहा, “जीवन और अलौकिक शक्तियों के प्रति आभार, जिन्होंने मुझ पर नजर रखी, सच्चा बनाए रखा और कमजोरियों के प्रति मजबूत बनाए रखा।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved