नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच जून के महीने में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का फाइनल (ICC World Test Championship Final) खेला जाएगा। साउथैम्पटन में होने वाले इस मुकाबले के बाद एक क्रिकेटर इंटरनेशनल लेवल पर पर नजर नहीं आएगा।
वाटलिंग नें किया रिटायरमेंट का ऐलान
न्यूजीलैंड (New Zealand) के विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग (BJ Watling) ने ऐलान किया है कि भारत के खिलाफ खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का फाइनल (ICC World Test Championship Final) बाद वो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
The curtain is set to come down on the career of one of New Zealand’s most widely respected cricketers, with wicket-keeper @B_Jwatling to retire from all cricket after the upcoming Test tour of England. #ENGvNZ #WTC21 https://t.co/XZxj8MDB7X
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) May 11, 2021
टेस्ट के बेहतरीन क्रिकेटर
क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीजे वाटलिंग (BJ Watling) को दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाजों (Wicket-Keeper Batsman) में शुमार किया जाता है। अब वो अपने करियर में 3 और टेस्ट मैच खेल पाएंगे।
साउथ अफ्रीका में हुआ था जन्म
बीजे वाटलिंग (BJ Watling) का जन्म 9 जुलाई 1985 को साउथ अफ्रीका (South Africa) के डरबन (Durban) में हुआ था। जब वो महज 10 साल के थे तब वो न्यूजीलैंड (New Zealand)। कीवी टीम की तरफ से उन्होंने 73 टेस्ट, 28 वनडे और 5 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved