• img-fluid

    इस बैंक ने लॉन्च किया स्पेशल FD ऑफर, बुजुर्गों को 8.4 परसेंट तक मिल रहा ब्याज

    October 05, 2022

    नई दिल्ली: यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (यूनिटी बैंक) ने सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम शुरू की है. इस स्कीम का नाम शगुन 501 रखा गया है. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक नए जमाने का बैंक है जो पूरी तरह से डिजिटल काम करता है. दशहरा और दिवाली के उपलक्ष्य में नई एफडी स्कीम शुरू की गई है.

    शगुन 501 एफडी स्कीम 501 दिनों के लिए चलाई जा रही है. इस एफडी स्कीम में खुदरा ग्राहकों को सालाना 7.90 फीसद का ब्याज मिलेगा. साथ ही सीनियर सिटीजन को सालाना 8.4 परसेंट तक ब्याज मिलेगा. यह एफडी स्कीम फेस्टिवल ऑफर है जिसका लाभ ग्राहक 31 अक्टूबर, 2022 तक उठा सकेंगे. रेपो रेट बढ़ने के बाद एफडी रेट में तेजी देखी जा रही है. यूनिटी बैंक ने भी इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए शगुन 501 एफडी स्कीम लॉन्च की है.

    रेपो रेट बढ़ने से सबसे अधिक फायदा एफडी पर मिल रहा है. लगातार एफडी के रेट कुछ न कुछ बढ़ रहे हैं. इस साल मई महीने से अब तक रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में चार बार बढ़ोतरी की है. इसके चलते एफडी स्कीम सबसे आकर्षक स्कीम बनकर उभरी है. अभी हाल में रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की गई जिसके बाद यह रेट 5.90 फीसद पर पहुंच गया है. संभावना जताई जा रही है कि रिजर्व बैंक फिर से 35 बेसिस पॉइंट तक रेपो रेट बढ़ा सकता है. खुदरा महंगाई को देखते हुए रेपो रेट में वृद्धि की जा रही है.


    शगुन 501 एफडी स्कीम के बारे में यूनिटी बैंक ने एक ट्वीट में लिखा है, इस दशहरा और दिवाली, करो अच्छे शगुन की शुरुआत, यूनिटी बैंक के 501 दिन एफडी के साथ. इस स्कीम में आम जमाकर्ताओं को 7.9 परसेंट ब्याज मिल रहा है जबकि सीनियर सिटीजन को 8.4 परसेंट ब्याज दिया जा रहा है. स्कीम के तहत 31 अक्टूबर तक एफडी खाता खोलना होगा. यूनिटी बैंक 7 से 14 दिन की एफडी पर 4 परसेंट ब्याज दे रहा है. 15 से 45 दिन की जमा राशि पर भी 4 परसेंट ही ब्याज मिल रहा है.

    यूनिटी बैंक 46 से 60 दिन की एफडी पर 5 परसेंट और सीनियर सिटीजन को 5.50 परसेंट, 61 से 90 दिन के लिए खुदरा ग्राहकों को 5 परसेंट और सीनियर सिटीजन को 5.50 परसेंट, 91 से 180 दिन के लिए भी यही रेट है. 181 दिन से 364 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर खुदरा ग्राहकों को 6.50 परसेंट और सीनियर सिटीजन को 7 परसेंट, 365 दिन की जमा राशि पर खुदरा ग्राहकों को 7.35 और सीनियर सिटीजन को 7.85 परसेंट, एक साल से कम और 500 दिन की एफडी पर 7.35 और सीनियर सिटीजन को 7.85 परसेंट और 501 दिन की एफडी पर 7.90 और सीनियर सिटीजन को 8.40 परसेंट ब्याज दिया जा रहा है.

    Share:

    दुबई में आधिकारिक रूप से खुला हिंदू मंदिर, मंत्री ने किया उद्घाटन

    Wed Oct 5 , 2022
    दुबई। यूएई के दुबई में जेबेल अली में निर्मित नया हिंदू मंदिर पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रहा है। खलीज टाइम्स के मुताबिक, यह मंदिर सिंधी गुरु दरबार मंदिर का विस्तार है, जो यूएई के सबसे पुराने हिंदू मंदिरों में से एक है। 2020 में यहां 16 देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ मंदिर की नींव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved