img-fluid

इस बैंक ने ग्राहकों को दिया शानदार तोहफा! सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी

March 28, 2022

नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से लगातार बैंकों के एफडी रेट्स में बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि बैंकों के सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज दरें पिछले काफी समय से कम चल रही हैं. लेकिन इसी बीच आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा देते हुए सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने एलान किया है कि 1 अप्रैल से बैंक अपने ग्राहकों को 6 फीसदी की दर से ब्याज देगा.

हालांकि बैंक ने अलग-अलग रकम के आधार पर ब्याज दरें तय की हैं. गौरतलब है कि पहले इस बैंक की सेविंग अकाउंट्स पर ब्याज दरें 5 फीसदी थी, जिसे अब बढ़ाकर 6 फीसदी कर द‍िया गया है. आइए जानते हैं बैंक की तरफ से ये ब्याज दरें कितनी रकम रखने वाले खाताधारकों को मिलेगी.


आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की नई ब्याज दरें

  • सेविंग अकाउंट में 1 लाख रुपये तक की रकम पर बैंक 4 फीसदी की दर से ब्याज देगा.
  • 1 लाख से 10 लाख रुपये तक के बचत खाते पर 4.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
  • वहीं, 10 लाख रुपये से ज्यादा लेकिन 25 लाख रुपये से कम की रकम पर 5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
  • 25 लाख रुपये से ज्यादा लेकिन 1 करोड़ रुपये से कम की रकम सेविंग खातों में रखने पर ग्राहकों को 6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
  • बदलाव के बाद, 1 करोड़ रुपये से ज्यादा लेकिन 100 करोड़ रुपये से कम की रकम वाले बचत खातों पर 5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशों के मुताबिक सेविंग बैंक अकाउंट के खातों पर हर दिन के अंत में जो बैलेंस होगा, उस पर ब्याज को कैलकुलेट किया जाएगा और मंथली बेसिस पर इसे पास ऑन किया जाएगा. आरबीआई के ये नियम ये 1 जुलाई 2021 से लागू है.
  • साथ ही जान लें कि इंटरेस्ट रेट प्रोग्रेसिव बैलेंस के आधार पर तय किया जाएगा.

Share:

गाजियाबाद में सरेआम बदमाशों का 'तांडव', लूटकर भागे 25 लाख; अखिलेश ने कह दी ये बात

Mon Mar 28 , 2022
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बदमाशों ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. घटना सामने आने के बाद पुलिस महकमे के होश उड़े हुए हैं. बदमाशों ने दिनदहाड़े पिस्टल दिखाकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 25 लाख की लूट की है. इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved