• img-fluid

    इस बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, 1 जुलाई से बदलने जा रहा कैश जमा करने से लेकर चेक बुक से जुड़े नियम

  • June 12, 2021

    नई दिल्ली. आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) 1 जुलाई से कई नियम बदलने जा रहा है. बैंक ने शुक्रवार को चेक लीफ चार्ज, सेविंग अकाउंट चार्ज और लॉकर चार्ज में बदलाव किया है. ग्राहकों को अब हर साल सिर्फ 20 पन्ने की चेक बुक (Cheque Book) ही निशुल्क मिलेंगी. उसके बाद प्रत्येक चेक के लिए ग्राहकों को 5 रुपये का भुगतान करना होगा. संशोधित शुल्क अगले महीने से लागू होगा.

    अभी तक बैंक के ग्राहकों को खाता खोलने के पहले साल 60 पेज की चेक बुक निशुल्क होती रही है. उसके बाद के वर्षों के लिए बैंक 50 पन्ने की चेकबुक देता है. उसके बाद प्रत्येक चेक के लिए ग्राहक को पांच रुपये का भुगतान करना होता था. बैंक ने एक नोटिस में कहा कि संशोधित शुल्क एक जुलाई, 2021 से लागू हो जायेगा. हालांकि, ‘सबका सेविंग अकाउंट’ के तहत आने वाले ग्राहकों पर नई व्यवस्था लागू नहीं होगी और उन्हें एक साल में निशुल्क असीमित चेक मिलते रहेंगे.

    चलिए जानते हैं 1 जुलाई से बदलने वाले नियमों के बारे में

    • आईडीबीआई बैंक के ग्राहकों को अब हर साल सिर्फ 20 पन्ने की चेकबुक ही निशुल्क मिलेंगी. उसके बाद प्रत्येक चेक के लिए ग्राहकों को पांच रुपए का भुगतान करना होगा.
    • इसके अलावा बैंक ने कैश जमा (होम और नॉन होम) के लिए फ्री सुविधा को अर्द्धशहरी और ग्रामीण शाखाओं में मौजूदा 7 और 10 से घटाकर क्रमश: 5 5 कर दिया है.
    • इसी प्रकार सुपरन बचत जमा खातों में भी अर्धशहरी और ग्रामीण इलाकों में निशुल्क लेनदेन को मौजूदा क्रमश 10 और 12 से कम करके प्रत्येक के लिये आठ कर दिया है. बैंक ने और भी कुछ सेवाओं में बदलाव किया है.

    Share:

    सडक़ के बीच आ रहे खम्भे, बंगाली ओवरब्रिज का काम रुकवाया

    Sat Jun 12 , 2021
    सांसद-विधायर्व सभापति भी क से लेकर पूनाराज… धरना देंगे… लोक निर्माण विभाग बदले त्रुटिपूर्ण डिजाइन इंदौर।ओवरब्रिजों का निर्माण (Construction) इंदौर (Indore) में ज्यादातर विवादित ही रहा है, जिसके चलते निर्माण (Construction) पूरा होने में लम्बा समय लगता रहा है। बंगाली (Bengali) ओवरब्रिज में पहले तो सिंधियाजी की प्रतिमा बाधा थी, जिसे 4-5 दिन पहले शिफ्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved