• img-fluid

    ये बैग मोबाइल के साथ अन्य गैजेट भी कर देता है चार्ज, जानिए कैसे आपका सफर बन जाएगा आसान

  • June 15, 2022

    नई दिल्ली। अगर आप भी सफर (Travel) के दौरान फोन या फिर अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (electronic gadget) की बैट्री जल्दी खत्म हो जाने की समस्या से हमेशा परेशान रहते हैं और इसके चलते आपके काफी जरुरी काम भी प्रभावित होते हैं, तो हम आपको आज जिस बैग के बारे में बताने जा रहे हैं वो आपकी इन सभी समस्याओं का एक बेहतर समाधाना बन जाएगा।




    जी हां एक ऐसा बैग जो ने सिर्फ बैग है बल्कि चलता फिरता पॉवर बैग है, इसमें आपको मिलेगी USB चार्जिंग पोर्ट की सुविधा जिससे की आप अपना स्मार्ट फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को आसानी से चार्ज कर सकेंगे वो भी कुछ ही मिनटों में और इस बैग को आप सामान्य बैग की तरह अपने कंधों पर भी केरी कर सकते हैं। इसमें आप आसानी से लैपटॉप और अन्य जरुरी सामान, दस्तावेज भी रख सकते हैं। यह बैग लाइटवेट है जिससे की आपको ट्रैवल के दरान बैक पैक करने में आसानी होगी।



    इसमें आप सब कुछ व्यवस्थित रुप से रख सकते हैं, साथ ही साथ अपनी रखी हपुई चीजों को आसानी से खोज भी सकते हैं, सामान रखने के लिए इसमें बड़े कम्पार्टमेंट दिए गए हैं। जिसमें लैपटॉप को भी आप आसानी से रख सकेंगे, वहीं इस बैग को आसानी से साफ भी कर सकते हैं, इसे आप ड्राइक्लीन कर सकते हैं।



    अब आपके शानदार सफर में ये आरामदायक बैग न केवल आपके सामाना कोे रखने में आपकी मदद करेगा बल्कि आपके गैजेट को चार्ज करने के काम आएगा तो बिना देरी के आफ इसे अभी ऑर्डर कर सकते हैं, Amazon से, इन उत्पादों पर आपको मिलेगा कई आकर्षक ऑफर भी जिसके तलते ये बैग आपको कम कीमत में आसानी से मिल जाएंगे।

    Share:

    J&K: सुरक्षाबलों ने लिया बैंक मैनेजर की हत्या का बदला, हत्यारे समेत दो आंतकी ढेर

    Wed Jun 15 , 2022
    श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां जिले (Shopian district) में आतंकियों (terrorists) और सुरक्षाबलों (security forces) के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे (Two terrorists killed in encounter) गए हैं। इनका संबंध आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Terrorist organization Lashkar-e-Taiba) से बताया गया है। यह सब तब हुआ जब कांजीलुर इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved