नई दिल्ली। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। दोनों ने कुछ महीनों पहले ही घर में नन्हा सदस्य आने वाला है इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी। अनुष्का इन दिनों मुंबई में अपने माता-पिता के साथ समय बिता रही हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली ने विराट और अनुष्का को बच्चे को जन्म देने के लिए ऑस्ट्रेलिया आने के लिए इंवाइट किया है। ब्रेट ली ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ये बात कही है।
मिड डे को दिए इंटरव्यू में ब्रेट ली ने कहा अगर मिस्टर कोहली चाहें तो ऑस्ट्रेलिया में उनके बच्चे का स्वागत है क्योंकि हम आपको स्वीकार करेंगे। बेटी होगी तो भी बहुत अच्छा और बेटा होता है, तब भी अच्छी होगी। ब्रेट ली को इंडिया से बहुत प्यार है वह पहले इंडिया के एक फिल्म भी कर चुके हैं।
विराट कोहली इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं और अपने पहले टेस्ट मैच में टीम की अगुवाई कर रहे हैं। पहले मैच के बाद वह इंडिया वापस आ जाएंगे। वह पहले मैच के बाद ही पैटरनिटी लीव पर वापस आ जाएंगे। वहीं अनुष्का इन दिनों अपने पेंडिंग काम पूरे करने में लगी हुई हैं। साथ ही अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं। हाल ही में वह अपने पिता के साथ मुंबई में स्पॉट हुईं थी।
सोशल मीडिया पर अनुष्का काफी एक्टिव रहती हैं। बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अक्सर वह तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। कुछ समय पहले अनुष्का ने आसन करते हुए फोटो शेयर की थी। फोटो में आसन के दौरान विराट अनुष्का की मदद करते नजर आ रहे हैं।
अनुष्का ने कुछ समय पहले डिलिवरी के बाद काम पर वापसी का प्लान बताया था। जनवरी 2021 में वह मां बन जाएंगी। अनुष्का का कहना है कि अपने बच्चे को जन्म देने के बाद वह शूटिंग में वापसी करेंगी और घर, बच्चे व पेशेवर जिंदगी के बीच सामंजस्यता बरकरार रखेंगी। अनुष्का ने कहा, “सेट पर रहने से मुझे काफी खुशी मिलती है और अगले कुछ दिनों तक मैं शूटिंग जारी रखूंगी। इसके बाद अपने पहले बच्चे को जन्म देने के बाद मैं फिर से शूटिंग पर वापसी करूंगी और यह सुनिश्चित करूंगी कि मेरे घर, बच्चे और पेशेवर जिंदगी के बीच सामंजस्य बना सकूं। मैं जब तक जीवित रहूंगी, काम करती हूं, क्योंकि एक्टिंग से मुझे वास्तव में बेहद खुशी मिलती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved