• img-fluid

    स्ट्रीट डॉग्स और आवारा मवेशियों को खाना खिलाती हैं ये असिस्टेंट प्रोफेसर

  • June 01, 2023

    ये कामना मिश्रा हैं। एलएनसीटी में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर। इलेक्ट्रॉनिक्स पढ़ाती हैं। कोविड काल मे इन्होंने सड़क पर भटकते स्ट्रीट डॉग्स और गाय वगैरह को खाने के लिए बेहाल होते देखा। लोकडाउन में बाज़ार बंद, खानपान की दुकान स्ट्रीट डॉग्स और आवारा मवेशियों की सुध लेने वाला कोई नहीं। कामना का दिल पसीज गया। इन्होंने ठाना की अपने दम पे ही इन बेजुबानों के लिए कुछ करेंगी। कामना अपनी रिटायर्ड वालिदा के साथ पहले बिट्टन मार्किट इलाके में रहती थीं। अब ये परिवार आशिमा माल के पास अपने घर मे शिफ्ट हो गया है। 2 साल से कामना मिश्रा स्ट्रीट डॉग्स और गाय-बेलों के खाने का इंतजाम करती हैं। बिट्टन मार्किट से लेके बोर्ड कालोनी तक के इलाके में करीब 25 स्ट्रीट डॉग्स को ये कुत्तों के लिए पीडिग्री फ़ूड, चावल और रोटी का इंतज़ाम करती हैं। यहां के डॉग्स इनकी गाड़ी की आवाज़ को पहचानते हैं।



    बिट्टन मार्किट में ये शाम 7 से 10 बजे तक का वक्त ये स्ट्रीट डॉग्स की खिदमत में लगाती हैं। इसी तरह इनके घर यानी आशिमा मॉल के इलाके में पंद्रह बीस स्ट्रीट डॉग्स को भी ये खाना खिलाती हैं। एलएनसीटी रोड पे घूमने वाले स्ट्रीट डॉग्स इनकी गाड़ी के हॉर्न की आवाज़ सुनके दौड़े चले आते हैं। यहां भी ये चावल, रोटी और पीडिग्री बिस्किट्स खिलाती हैं। हर महीने 10 हज़ार रुपये के पीडिग्री बिस्किट ये खरीदती हैं। कामना ने बताया के इनका घर बीमार या ज़ख्मी स्ट्रीट डॉग्स का रेस्क्यू सेंटर ही बन गया है। ज़ख्मी डॉग्स की मरहम पट्टी ये खुद करती हैं। ज़रूरत पडऩे पे ये जानवरों को अस्पताल भी ले जाती हैं। लोग कुत्तों के पिल्ले सड़क पे छोड़ जाते हैं। ऐसे ही 5 पिल्ले इनके घर पे पल रहे हैं। इनके लिए दूध का इन्तेज़ाम ये करती हैं। वहीं आवारा गायों के लिए ये भूसे का बोरा खरीदती हैं। गायों को भूसा खिलाती हैं। बीमार गायों का इलाज भी ये कर लेती हैं। इस काम मे इनकी तनख्वाह का बड़ा हिस्सा चला जाता है। कामना के मुताबिक इस काम मे जो सुकून मिलता है उसे लफ्ज़़ों में बयां नहीं किया जा सकता। कई लोग इन्हें फोन कर घायल या भूखे डॉग्स की जानकारी देते हैं। उनके लिए इनका कहना है कि लोगों को इन जानवरों के प्रति नरम रवैया रखना चाहिए। लिहाज़ा जहां भी ऐसे जानवर नजऱ आएं लोगों को उनकी मदद करनी चाहिए। कामना ने कहा कि वे इस काम को ताउम्र करती रहेंगी।

    Share:

    सीएम शिवराज ने भोपाल गेट पर फहराया झंडा, बोले... अगले वर्ष से भोपाल गौरव दिवस पर रहेगा अवकाश

    Thu Jun 1 , 2023
    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल गेट पर विलीनीकरण दिवस पर गुरुवार सुबह झंडा वंदन किया। उन्होंने एलान किया कि अगले वर्ष से भोपाल में 1 जून को भोपाल विलीनीकरण और भोपाल गौरव दिवस के अवसर पर शासकीय अवकाश रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज भोपाल का गौरव दिवस है। भोपाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved