मुंबई। हल्ला बोल, बाजी जिंदगी की, जैसे कई फिल्मों और सीरियल में काम कर चुके शिव कुमार वर्मा इन दिनों वेंटिलेटर पर है, औरकाफी सीरियस बताए जा रहे है। उनके पास इलाज के भी पैसे नहीं है। वर्मा अजय देवगन सहित कई बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुके है। सिंटा ने मदद की गुहार लगाई है। हल्ला बोल में शिवकुमार ने अजय देवगन के साथ काम किया था।
कई टीवी शो और फिल्मों में नजर आए अभिनेता शिवकुमार वर्मा क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज से जूझ रहे है। उनकी हालत इस समय गंभीर बताई जा रही है। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिंटा) ने बताया कि अभिनेता को तत्काल आर्थिक मदद की जरूरत है। एसोसिएशन ने ट्विटर पर कहा कि अभिनेता को कोविड-19 होने की आशंका भी है, इसलिए उन्हें जल्द से जल्द पैसों की जरूरत है। सिंटा ने अपने ट्विटर पोस्ट में सलमान खान, अक्षय कुमार और विद्या बालन समेत अन्य फिल्मी सितारों को टैग करते हुए मदद की गुहार लगाई है।
सिंटा मेंबर शिवकुमार वर्मा सीओपीडी से पीडि़त हैं और उन्हें कोविड-19 की भी आशंका है। अस्पताल का खर्च उठाने के लिए उन्हें तत्काल पैसों की जरूरत है। हमारी आपसे विनम्र गुजारिश है कि आप से जो कुछ भी हो सके वो मदद करें। उन्होंने अभिनेता की फोटो के साथ उनकी बैंक डिटेल्स को भी ट्विटर पर शेयर किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved